हिजबुल्लाह ने इजरायल पर किया ड्रोन अटैक, मिलिट्री बेस को बनाया निशाना, 60 से अधिक लोग घायल, पढ़िए बड़े अपडेट
हिजबुल्लाह ने मध्य-उत्तरी इजरायल में हमला किया है. जिसमें चार सैनिक मारे गए और 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. रविवार देर रात को यह हमला किया गया. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उसने कहा कि ड्रोन हमला गुरुवार को लेबनान में इजरायली हवाई हमलों का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें 22 लोग मारे गए और 117 घायल हो गए.;
Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच का संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. अब आतंकी संगठन ने इजरायल के मिलिट्री बेस पर ड्रोन से हमला किया है.
इजरायल सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह ने मध्य-उत्तरी इजरायल में हमला किया है. जिसमें चार सैनिक मारे गए और 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. रविवार देर रात को यह हमला किया गया.
इजरायल और हिजबुल्लाह युद्ध का अपडेट
- हिजबुल्लाह ने रविवार को इजरायल के खिलाफ ड्रोन हमला किया. यह तेल अवीव से करीब 40 मील उत्तर में और लेबनान सीमा के पास एक स्थित शहर है.
- हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले में सात 4 सैनिक की मौत हो गई है और 7 गंभीर रूप से घायल हैं.
- यूनाइटेड हत्ज़ालाह ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक बयान में कहा, "यूनाइटेड हत्ज़ालाह एम्बुलेंस टीमों की मदद से, हमने 60 से अधिक घायल लोगों को सहायता प्रदान की, जिनकी चोटें अलग-अलग स्तर की थीं."
- लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उसने कहा कि ड्रोन हमला गुरुवार को लेबनान में इजरायली हवाई हमलों का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें 22 लोग मारे गए और 117 घायल हो गए.
- हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, "ये ड्रोन बिना पता लगाए इजरायल के रक्षा रडार को तोड़कर गोलानी ब्रिगेड के प्रशिक्षण शिविर में अपने लक्ष्य तक पहुंच गए."
- आईडीएफ के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सेना इस घटना की जांच करेगी. उन्होंने कहा, "हम इस घटना से सीखेंगे और इसकी जांच करेंगे."
- इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि हिजबुल्लाह स्कूल और यूएन की इमारत के आसपास में रॉकेट दाग रहा है. उसने 6 अक्टूबर के दिए एक स्कूल की कुछ दूरी पर 25 रॉकेट दागे.
- इस बीच इजरायल सेना ने सोमवार को चेतावनी जारी की कि वह लेबनान की बेका घाटी में हमला करने वाली है. वहां पर हिजबुल्लाह हथियार जमा कर रहा है.
- आईडीएफ ने एक प्रेस ब्रीफिंग में अपनी सुरक्षा के लिए उन घरों से दूरी बनाए रखें, जहां हथियार है. सेना ने लोगों से अपील की है कि वो प्रभावित जगह से तुरंत घट जाएं.
- आईडीएफ ने कहा कि इजरायल सेना ने अब तक करीब 300 घरों पर हमला किया है, जहां पर हिजबु्ल्लाह कथित तौर पर मिसाइलें छिपा रखी हैं.