TMC विधायक शौकत मोल्ला के अजब बोल, कहा - कम बाल वाले होते हैं बुद्धिमान; 100 गंजे लोगों को किया सम्मानित
टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में 100 गंजों को फूल और कुर्ते देकर सम्मानित किया गया. विधायक इस हौसला अफजाई की हर कोई तारीफ कर रहा है. खासकर वह लोग जो गंजेपन से परेशान थे अब विधायक जी के इस कदम ने उन्हें आत्मविश्वास दिया है. हालांकि टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला का मानना है कि काम बाल वाले अधिक बुद्धिमान होते हैं.;
हम सभी जानते है कि व्यक्ति की सुंदरता में उसके बालों का भी बड़ा योगदान होता है. लेकिन जब महिलाएं और पुरुष गंजेपन की स्तिथि का सामने करते हैं तब न सिर्फ उनकी सुंदरता कम होती है बल्कि उनका कॉन्फिडेन्स भी लो होता है. 2009 की हिंदी फिल्म 'बाला' एक गंजे नायक के इर्द-गिर्द घूमती है जो आत्मविश्वास की कमी और सामाजिक दबाव से पीड़ित था.
लेकिन अब कैनिंग ईस्ट के टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला, जो मानते हैं कि ऐसे लोग दूसरों की तुलना में अधिक बुद्धिमान होते हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में गंजे लोगों को सम्मानित किया और गुलाब और कुर्ते दिए. टीएमसी विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लगभग सौ लोगों को सम्मानित किया जो गंजे हो गए थे.
वे अधिक बुद्धिमान हैं
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला ने कहा, 'हमारे इलाके में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें हम गंजे लोग कहते हैं. वे अधिक बुद्धिमान हैं और वे बुद्धिमान बुद्धिजीवी हैं. हमने अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो क्षेत्रों के 100 लोगों का अभिनंदन के साथ सम्मानित किया. बाद में पूरे ब्लॉक में ऐसे 1000 लोगों को सम्मानित करूंगा. सिर्फ इतना ही नहीं विधायक ने गंजेपन का शिकार हुए लोगों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करने की भी इच्छा जाहिर की है.
सब कुछ ईश्वर का उपहार है
उन्होंने आगे कहा, 'हर दिन नए विचार सामने आ रहे हैं. हर साल रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाता है.' उन्होंने आगे कहा, 'इस साल एक और कार्यक्रम था - 'ड्रोहर कार्निवल' जो जूनियर डॉक्टरों और आर जी कर प्रदर्शनकारियों द्वारा आयोजित किया गया था. मैंने सोचा कि मुझे एक नया काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सब कुछ ईश्वर का उपहार है इसके बारे में छोटा महसूस नहीं करना चाहिए। वह तहे दिल दिन उन लोगों का स्वागत करेंगे जो मोटेपन, पतलेपन, स्किन कॉम्प्लेक्स और गंजेपन जैसी चीजों से हीन भावना से ग्रसित हैं. ऐसे लोगों का वह मनोबल बढ़ाने के लिए विधायक शौकत मोल्ला उनका सम्मान करेंगे.
गंजेपन से परेशान था
वहीं विधायक द्वारा सम्मानित हुए एक व्यक्ति ने शेयर किया कि सालों से गंजेपन से परेशान था. उसने कई दवाईयां और तेलों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई फर्क देखने को मिला। ऐसे में विधायक के इस कदम उन्हें काफी सम्मानित महसूस हो रहा है.