सेल्फी का जुनून ले डूबा! 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी महिला; गंभीर हालत में अस्पताल में हुई भर्ती

हरिद्वार में अपने परिवार के साथ मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची 28 वर्षीय महिला रेशु के खाई में गिर जाने की जानकारी सामने आई. बताया गया कि 70 फूट गहरी खाई में सेल्फी लेने के दौरान गिर गई. जिसके बाद उसे गंभीर चोटें आई. पुलिस ने महिला का रेस्क्यू कर उसे जल्द अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.;

( Image Source:  Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 28 Oct 2024 12:57 PM IST

फोन का अधिक इस्तेमाल और अच्छी फोटो खींचने की खुमारी आजकल सभी लोगों में है. अपनी यादों को सहेज कर फोन के किसी कोने में रखने की एक आदत सी लगभग सभी लोगों की बनती जा रही है. देखा जाए तो अपने खूबसूरत पलों को तस्वीरों में कैद करना गलत भी नहीं. लेकिन इसके साथ-साथ हमें लापवराही नहीं बरतनी चाहिए इसका भरपूर ख्याल हमें रखना होगा.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी हरिद्वार के मनसा देवी में महिला की लापरवाही से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जिसका खामियाजा भी महिला को ही भुगतना पड़ रहा है. दरअसल सेल्फी लेने के दौरान हादसा हुआ और पहाड़ से नीचे की ओर गिरकर महिला घायल हो गई.

लापरवाही के कारण हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार मंदिर दर्शन के लिए गई महिला पहाड़ों पर खड़े रहकर सेल्फी खींच रही थी. इस दौरान हादसा हुआ. जिसमें वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई. हालांकि समय रहते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी गई और उसे रेस्क्यू करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि महिला इस समय गंभीर रूप से घायल है.

सेल्फी के कारण हुआ हादसा

अपने परिवार से साथ महिला मनसा देवी के दर्शन के लिए पहुंची थी. इसी दौरान 28 वर्षीय महिला रेशु सेल्फी लेने के लिए पहाड़ के पास सेल्फी लेने के लिए पहुंची थी. लेकिन किनारा होने के कारण रेशु का संतुलन बिगड़ा और फिसकर 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. बताया गया कि महिला को बचाने के लिए परिवार ने शोर मचाया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ एकत्र हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बताया गया कि खाई में गिरने के कारण महिला को काफी चोटें भी आई है. हालांकि प्राथमिक उपचार के लिए हॉयर सेंटर में महिला को रेफर किया गया है.

पुलिस ने किया रेस्क्यू

वहीं इस 70 फीट गहरी खाई से बचाने में महिला की पुलिस ने मदद की. वहीं रेस्क्यू करते हुए जल्द से जल्द एम्बुलेंस को बुलाया गया और महिला को इलाज के लिए त्वरित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस समय महिला का इलाज ऋषिकेश के एम्मस अस्पताल में जारी है. साथ ही जानकारी सामने आई कि ये हादसा महिला के सेल्फी लेने के जुनून के पीछे हुआ. 

Similar News