'मैं जीना नहीं चाहती..' ऑनलाइन लूडो गेमिंग ऐप में 50,000 हारने पर महिला ने की आत्महया

उधमसिंह नगर में एक महिला ने ऑनलाइन लूडो खेलते समय 50 हजार रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर महिला के पिता पहुंचे और अपने दामाद के खिलाफ दहेज हत्या की शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आखिरी बार अपने पति को फोन किया था और कहा था कि वह जीना नहीं चाहती.;

( Image Source:  symbolic image )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Oct 2024 11:56 AM IST

डिजिटल दुनिया ने जहां हमारी कुछ मुश्किलों को आसान बनाया है. वहीं इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के कुछ गेमिंग ऐप की वजह से कुछ लोगों को लाखों करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा. ऐसा कुछ हुआ है उत्तराखंड के उधमनगर की एक महिला के साथ जिसने ऑनलाइन लूडो गेमिंग ऐप में 5000 गवा दिए और इस भारी नुकसान के कारण उसने आत्महत्या कर ली.

दरअसल ऑनलाइन लूडो गेमिंग ऐप के जरिए महिला 50,000 हार गई. जिसके बाद उसे आत्महत्या का ख्याल आया लेकिन ऐसा कदम उठाने से पहले उसने अपने पति को फोन लगाया और ऑनलाइन लूडो गेमिंग ऐप से 50,000 की बात बताई. उसने अपनी पति से कहा कि अब जीना नहीं चाहती। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय पल्लवी ने बीते शुक्रवार की दोपहर को अपने पति को फोन किया था.

40,000 हार गई

मृतिका ने अपने पति को फ़ोन पर कहा कि वह ऑनलाइन लूडो गेम में 40,000 हार गई. इससे पहले वह 10,000 हारी थी. उसने यह कहकर फ़ोन काट दिया कि वह अब जीना नहीं चाहती. हालांकि पत्नी की यह बातें सुनते ही जैसे ही पति घर पहुंचा तब तक पत्नी फांसी लगा चुकी थी. कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं मृतिका पल्लवी के पिता ने बेटी के पति और ससुराल वालों पर दहेज़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

साइकोलॉजिकली यूजर्स के साथ खेला जाता है

बता दें बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग ऐप से कई लोगों को चूना लग चुका है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट अभिषेक निगम का कहना है कि गेम कंपनियां आपके साइकोलॉजिकली ऐप यूजर्स के साथ खेलती है. जब आप उसमें फंसते हो तो पहले वह आपको फायदा देती है. लेकिन उसके बाद आपको नुकसान ही देखने को मिलता है. इस लत से बहुत सारे लोगों के घर बर्बाद हुए हैं किसी ने 20 हजार तो किसी ने 1 लाख तक खोए हैं. 

Similar News