पति-पत्नी और वो का शिकार हुआ पति, हुई हत्या; पुलिस ने ऐसे निकाली जुर्म की पूरी हिस्ट्री
उत्तराखंड में एक ऑटो चालक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और उसका शव पास ही में नदी पास गड्ढा खुदवाकर उसमें दफना दिया. इसके बाद महिला पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने पहुंची. लेकिन ऐसा करवाना उसे भारी पड़ गया.;
उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. जिसके बाद इस मामले में जांच हुई. पुलिस को जांच के दौरान पीड़िता के पति का शव मिला. जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई हुई. बताया गया कि पति की हत्या में शिकायतकर्ता यानी पत्नी का ही हाथ था. अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने इस हत्या को अंजाम दिया.
वहीं पुलिस ने इस मामले की खोज की उस समय तक यह खुलासा नहीं हुआ था. लेकिन गड्ढे के पास से मृतक का शव मिलने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ.
प्रेमी के साथ थे अवैध संबंध कर दी हत्या
बताया गया कि शिकायतकर्ता पत्नी के अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध थे. जिसके कारण उसने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर मृतक ऑटो चालक सुमित को मौत के घाट उतार डाला है. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि आखिक किस तरह इस हत्या को अंजाम दिया.
गला दबाया कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पत्नी ने अपने पति का गला दबाया और उसकी हत्या की. इसके बाद 16 नवंबर को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखनाने थाने पहुंच गई. पुलिस ने मृतक को ढूंढ निकालने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया. कई लोगों से पूछताछ की. इस दौरान जिन पर शक था उनपर कड़ी निगरानी भी रखी गई. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध गणेश से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वह लगातार पुलिस को बातों में घुमाने का प्रयास कर रहा था. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो गणेश ने अपना जुर्म कबूल लिया.
गणेश ने पुलिस को बताया कि उसने सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़ने के चक्कर में यह हत्या की. और उसके कहने पर अपने दोस्त वंश, दीपक, शिवम और गोविन्दा को इस हत्या में शामिल कर लिया और गला दबाकर उसकी हत्या की. इसके बाद उन्होंने प्रीत विहार के पास ही खेत में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. वहीं पुलिस ने पत्नी समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने अपने अपराध को स्वीकारा है.