'मेरे पति पास रखैलों के लिए पैसे हैं, लेकिन मेरे लिए नहीं..'BJP के पूर्व विधायक पर पत्नी ने लगाया आरोप

हरिद्वार-उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. इस बार एक महिला, जिसने खुद को उनकी पत्नी बताया है, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.;

Photo Credit- Screenshot of video

Viral Video : हरिद्वार-उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. इस बार एक महिला, जिसने खुद को उनकी पत्नी बताया है, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि सुरेश राठौर उन्हें खर्च के लिए पैसे नहीं देते जबकि ‘रखैलों’ पर खूब पैसा खर्च करते हैं. वीडियो में वह यह भी कहती नजर आईं, “मेरे पति पर 'रखैलों' के लिए पैसे हैं, लेकिन मेरे लिए नहीं.” पत्नी ने कहा- आज ईरिक्शा में जा रही हूं. "मेरे पति ने मेरी गाड़ी छीन ली. मेरा पति बोलता है कि मेरे पास जहर खाने के पैसे नहीं हैं, लेकिन 10-10 रखैल रखने के पैसे हैं. 2-2 बीवी रखने के पैसे नहीं हैं."

यह पहली बार नहीं है जब पूर्व विधायक सुरेश राठौर विवादों में आए हैं. कुछ महीने पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक महिला के बाल संवारते और प्याज काटते नजर आ रहे थे. उस समय इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. सुरेश राठौर ने तब सफाई देते हुए कहा था कि वीडियो में दिख रही महिला सहारनपुर की उर्मिला हैं, जो फिल्मों में काम करती हैं और उनके पति से तलाक का मामला चल रहा है. उन्होंने दावा किया था कि यह वीडियो उनकी फिल्म 'भाभी जी विधायक हैं' का एक सीन है, जिसे गलत ढंग से वायरल किया गया.

उर्मिला का दावा: 'हमने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी'

विवाद तब और गहरा गया जब उर्मिला ने खुद को सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा किया. उर्मिला ने कहा, "मैं सुरेश राठौर के साथ पिछले दो साल से रह रही हूँ. हम नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर चुके हैं और वे हर हफ्ते तीन बार मेरे घर आते हैं." उन्होंने यह भी कहा कि उनके बाल संवारने और खाना बनाने वाले वीडियो शूटिंग के नहीं, बल्कि असली हैं.

गाड़ी सीज होने का मामला

सुरेश राठौर हाल ही में उस समय भी चर्चा में आए थे जब उनकी गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया था. पुलिस का कहना था कि गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था जबकि राठौर अब पूर्व विधायक हैं. राठौर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके रिश्तेदार आगे-आगे जा रहे थे और उन्होंने पुलिस से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बावजूद गाड़ी सीज कर दी गई.

वायरल वीडियो पर पूर्व विधायक की प्रतिक्रिया

उर्मिला के ताजा आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश राठौर ने वीडियो को झूठा और उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया. उन्होंने कहा, "जब कोई व्यक्ति साइको हो जाता है, तो उसका इलाज किया जाता है. मैं हरिद्वार वापस लौटकर कानूनी सलाह लेने के बाद इस मामले में कदम उठाऊंगा."

Similar News