ये कैसी आस्था? केदारनाथ धाम में थिरकते नजर आए युवक, Viral Video देख भड़के यूजर्स

Kedarnath Viral Video: केदारनाथ धाम से लड़कों का डीजे पर डांस करते वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में कई सारे लोग केदारनाथ मंदिर परिसर के पीछे स्पीकर पर पंजाबी गाने बजाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन लोगों की आलोचना की जा रही है. एक यूजर ने लिखा, केदारनाथ धाम की ये कैसी दुर्दशा करके रख दी. धाम की मर्यादा भंग कर दी है, इनको कड़ी से कड़ी सजा दो.;

( Image Source:  @LusunTodariyaUK )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 May 2025 1:21 PM IST

Kedarnath Viral Video: उत्तराखंड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट अगले 6 महीने के लिए खुल चुके हैं. देश भर से दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए कई व्यवस्था की गई है. केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले मंदिर समिति ने साफ कह दिया था कि इस बार फोन, कैमरा रील्स पर बैन रहेगा. लेकिन केदारनाथ से एक युवक का डांस करते वीडियो सामने आया है.

केदारनाथ धाम से लड़कों का डीजे पर डांस करते वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो को देख लोग हैरान हो गए हैं और इस हरकत के लिए गुस्से में भी नजर आए. केदारनाथ मंदिर में भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग का मकसद आस्था नहीं बल्कि मंदिर को एडवेंचर स्पॉट समझना होता है.

केदारनाथ में युवक का डीजे डांस

वायरल वीडियो में कई सारे लोग केदारनाथ मंदिर परिसर के पीछे स्पीकर पर पंजाबी गाने बजाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. घटना शाम की लग रही है, अंधेरा छाया हुआ है और वे मस्ती में झूमते दिखे रहे हैं. सब हैरान है कि भाई महादेव के प्रति ये कौन सी भक्ति है. सोशल मीडिया पर इन लोगों की आलोचना की जा रही है. साथ ही प्रशासन से मामले पर संज्ञान लेने की अपील की गई है.

मंदिर में डांस का वीडियो सोमवार (5 मई) को सामने आया है, जिसे देख लोगों का गुस्सा फूटा. एक यूजर ने लिखा, केदारनाथ धाम की ये कैसी दुर्दशा करके रख दी. धाम की मर्यादा भंग कर दी है, इनको कड़ी से कड़ी सजा दो. लोगों का कहा है कि मंदिर में पूजा करने जाते हैं न कि पार्टी करने, जो ये लोग पंजाबी गाने पर नाच रहे हैं.

Full View

मामले पर विधायक उमेश कुमार का पोस्ट

उत्तराखंज के विधायक उमेश कुमार ने इस मामले की निंदा की है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, केदारनाथ जैसी आपदा के जिम्मेदार ये लोग है. ये जिले का प्रशासन सोया है क्या? कहां है डीएम एसएसपी? क्या अभी तक कोई अभियोग पंजीकृत हुआ या नहीं? मेरा तो स्थानीय लोगो से कहना है डंडा उठाओ और पेलो इन्हें बाक़ी शासन प्रशासन मैं देख लूंगा. उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से वीडियो में दिखे रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा, सीएम धामी जी मुझे पूरी उम्मीद है कि आप बड़ी कार्यवाही करके कड़ा संदेश देंगे .

Similar News