किसी को कंधे पर उठाकर तो किसी को... उत्तराखंड ग्‍लेशियर हादसे के बाद रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के 5 VIDEO

उत्तराखंड बद्रीनाथ के पास ही शुक्रवार सुबह भारी बर्फबारी के कारण हिम्सखलन हुआ. इसमें 57 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी सामने आई थी. जानकारी के अनुसार राहत बचाव टीम ने 16 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है. अन्य की तलाश अभी भी की जा रही है. CM धामी ने भी बताया कि ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 28 Feb 2025 5:33 PM IST

उत्तराखंड में शुक्रवार को भारत-चीन तिब्बत बॉर्डर के पास ही ग्लेशियर फटा इसके कारण कैंप के नजदीक हिमस्खलन हुआ और उसमें 57 मजदूर फंस गए. जिस जगह ये हादसा हुआ था उस जगह पर कंस्ट्रक्शन कार्य जारी था. बर्फ में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहत बचाव कार्य टीम ने 57 में से 16 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है. 41 को निकालने की तैयारी जारी है.

1. सेना ने की मदद

जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने भी इस राहत बचाव कार्य में सहायता की. बर्फ के नीचे से मजदूरों को निकाल कर लाते हुए समय की तस्वीरें सामने आई हैं. DM का कहना है कि एयफोर्स से भी मदद मांगी जा रही है. आपको बता दें कि रेस्क्यू सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा है.

2. भारी बर्फबारी बनी कारण

इस मामले पर चमोली DM ने कहा कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए खई टीमें चुनौतीपूर्ण इलाके, भारी बर्फबारी और बारिश से जूझ रही हैं.

3. IMD ने जारी किया अलर्ट

भारी बर्फबारी के चलते मौसम विभाग ने भी चिंता व्यक्त की है. IMD का कहना है कि इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ सकता है. जैसे सड़क जाम और ट्रांस्पोर्टेशन समेत स्थानिय लोगों को समस्या हो सकती है. इसलिए विभाग ने प्रभावित इलाके के नजदीक रहने वाले लोगों को एतिहायत बरतने की सलाह दी है.

4. बीआरओ कैंप को पहुंचा नुकसान

जानकारी के अनुसार इस भारी बर्फबारी ने बीआरओ कैंप को नुकसान पहुंचाया है. यही कारण कि इलाके में हिम्सखलन हुआ है. CM धामी ने कहा कि ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है.

5. कई तस्वीरें वायरल

सेना और राहत बचाव टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन की कई तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग हिम्सखलन को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.

Similar News