20-25 हज़ार में मिल जाएंगी लड़कियां... उत्तराखंड मंत्री रेखा आर्य के पति का विवादित बयान, बिहार की महिलाओं पर की टिप्पणी | Video

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आए एक वायरल वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू ने सार्वजनिक मंच से बिहार की महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने 20-25 हजार रुपये में शादी की बात कहकर महिलाओं को वस्तु की तरह पेश किया. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया और विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.;

( Image Source:  Instagram: ekhaaryaoffice, X: @AjitSinghRathi )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Jan 2026 11:07 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो सुनकर हर किसी का खून खौल उठता है. यह वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गांव कुंवाली का है. यहां एक सार्वजनिक सभा में मंच पर उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू बोल रहे थे. रेखा आर्या महिला सशक्तिकरण, बाल विकास और खेल जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल रही हैं, लेकिन उनके पति का बयान सुनकर लगता है कि घर में महिला सम्मान की बातें कितनी गंभीरता से ली जाती हैं!.

वीडियो में गिरधारी लाल साहू माइक थामे हुए हैं और सामने बैठे कुछ युवा कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. वे हंसते-मजाक करते हुए कहते हैं- शादी के लिए बिहार से 20-25 हजार में महिला मिल जाती है. चलो हमारे साथ, आपकी शादी कराते हैं!' मतलब, वे बिहार की लड़कियों या महिलाओं को किसी सामान की तरह बता रहे हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 20-25 हजार रुपये है और ऊपर से कुंवारे युवकों को बिहार ले जाकर शादी करवाने का ऑफर दे रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बिहार की महिलाओं का अपमान

ये बात सुनकर कोई भी चौंक जाएगा. महिलाएं कोई खरीदने-बेचने की चीज नहीं हैं. वे हमारी मां, बहन, बेटी हैं.उनका सम्मान करना हर समाज की जिम्मेदारी है. लेकिन ऐसे बयान से लगता है कि कुछ लोगों की सोच अभी भी पुराने जमाने में अटकी हुई है, जहां महिलाओं को वस्तु की तरह देखा जाता था. ये न सिर्फ बिहार की महिलाओं का अपमान है, बल्कि पूरे देश की बेटियों की गरिमा पर चोट है. इससे मानव तस्करी या दहेज जैसी कुरीतियों को भी बढ़ावा मिलता है.

जोश में खो बैठे होश 

ये घटना करीब 7-8 दिन पुरानी बताई जा रही है. रेखा आर्या 2022 में सोमेश्वर से विधायक बनीं और मंत्री बनी. अब 2027 के चुनाव की तैयारी चल रही है, और पति जी कार्यकर्ताओं को जोश भरने के चक्कर में ऐसा बयान दे बैठे. लेकिन जोश में होश खोना कितना महंगा पड़ सकता है, ये अब पता चल रहा है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कब इस पर संज्ञान लेगा?.

विपक्ष का बयान 

विपक्षी पार्टियां भी चुप नहीं बैठीं. महिला कांग्रेस की नेता ज्योति रौतेला ने इसे महिलाओं की विकृत मानसिकता वाला बयान बताया और कहा कि ये पूरे देश की महिलाओं का अपमान है. उन्होंने मंत्री रेखा आर्या से अपने पति के साथ मिलकर माफी मांगने की मांग की है. यहां तक कहा गया कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो सड़कों पर आंदोलन होगा और मंत्री के घर का घेराव भी किया जाएगा.

Full View

बाद में दी सफाई 

गिरधारी लाल साहू ने बाद में सफाई भी दी वे खुद को महिला कल्याण का चौकीदार बता रहे हैं और विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब ऐसे बयान से विवाद हुआ हो. पहले भी कुछ नेताओं ने हरियाणा या अन्य राज्यों में लिंग अनुपात की समस्या का हवाला देकर बिहार से दुल्हन लाने की बात की थी, लेकिन वो मजाक में भी गलत था. महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं, न कि उनकी कीमत लगाएं. 

Similar News