ठगी का ऐसा खेल टैक्सी चालक रहा झेल, किराए पर मर्सडीज लेकर शख्‍स हुआ फरार, दोस्तों के साथ कर रहा मौज मस्ती

उत्तराखंड हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जहां एक टैक्सी चालक को शिकार बना कर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. बताया गया कि आरोपी ने अब तक 10.98 लाख रुपये ठग लिए हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.;

( Image Source:  Pixabay )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक टैक्सी चालक के साथ लाखों की ठगी को अंजाम दिया गया है. अब इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी की तलाशी में जुट चुकी है. बताया गया कि बनभूलपुरा का एक व्यक्ति ओसामा ने इस लाखों की ठगी को अंजाम दिया है.

बताया गया कि व्यक्ति ने खुद को पहले एयरपोर्ट का अधिकारी बताया और टैक्सी चालक से एयरोपोर्ट पर काम दिलवाने का झांसा दिया. उसने कहा कि एयरपोर्ट पर पायलट और कई अधिकारियों को छोड़ने के लिए कारों की जरूरत है. अपनी बातों में इस कदर फसाया और टैक्सी चालक को झांसा दिया कि उस व्यक्ति की बहुत ऊपर तक पहुंच है. एयरपोर्ट पर गाड़ियों से संंबंधित काम का बड़ा ठेकेदार उसे बना सकता है.

पैसे भी दिए और दी कार

अब उस व्यक्ति की बातों में आकर टैक्सी चालक ने उसे तीन मर्सिडीज कार उपलब्ध करवाई. इतना ही ही नहीं सिक्योरिटी अमाउंट के लिए कुछ राशि की मांग की. जिसे उसने पूरा किया और लाखों रुपये व्यक्ति के हवाले कर दिए. अब इन कारों में व्यक्ति गोवा और मुंबई में घूमता रहा, और उस कार का लुत्फ उठाता रहा. लेकिन कुछ समय के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने अब इस मामले में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

नहीं मिला किराया

पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और कहा कि आरोपी के कहने पर उसने उसे एक कार पहले दी और 12 लाख रुपये में से एक और कार खरीद कर उसे सौंप दी. आरोपी की डिमांड यही नहीं थमी. उसने कहा कि अब एक लग्जरी कार चाहिए. इस लग्जरी कार में बड़े अधिकारी बैठेंगे. पीड़ित ने बताया कि उसने बैंक से 55 लाख रुपये का लोन लिया और मर्सिडीज कार खरीद कर उसे दे दी.

वहीं धोखाधड़ी की जानकारी तब मिली जब पूरा एक महीना बीता. लेकिन आरोपी ने एक भी किराया नहीं दिया. जिसके बाद उस व्यक्ति के डॉक्यूमेंट्स की जांच करवाई गई. पता चला कि सभी नकली हैं और व्यक्ति भी फर्जी है. बताया गया कि उस मर्सिडीज में वह अपने दोस्तों के साथ अलग-अलग शहरों में घूम रहा है. पीड़ित का कहना है कि सिक्योरिटी के नाम पर आरोपी ने उससे कई तरह के शुल्क वसूले. अब तक 10.98 लाख रुपये ले चुका है. किन किराया देना तो दूर चालक को वेतन तक नहीं दिया गया. जबकि तय हुआ था कि तीन गाड़‍ियों के ऐवज में हर माह 5.35 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Similar News