उत्तराखंड सरकार का सराहनीय कदम, राज्य में इन लोगों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा
उत्तराखंड की सरकार इस राज्य के विकास पर जोर दे रही है. प्रदेश की उन्नति को लेकर कई योजनाएं बनाई जा रही हैं. इस बीच सरकार ने लोगों को मुफ्त बस सेवा के लिए प्रस्ताव पारित करने की बात कही है. साथ ही पुलिस भर्ती में ट्रेनिंग के दौरान दी जाने वाली भोजन राशि को भी बढ़ाया गया है.;
उत्तराखंड सरकार राज्य की प्रगति के लिए कई काम कर रही है. हाल ही में यह सरकार शहदी सैनिकों के परिवार वालों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने जा रही है. उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विभाग की मीटिंग में अधिकारियों को इस योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है.
यह कदम उन लोगों के सम्मान में उठाया जा रहा है, जिन परिवार वालों ने अपने सगे-संबंधी को देश के लिए खोया है. वहीं, गणेश जोशी ने बताया कि हाल ही में यह सुविधा मेडल हासिल करने वाले सैनिकों को दी जा रही है.
30 सैनिकों को मिल चुका है पास
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि अब इस सुविधा का विस्तार किया जा रहा है. इसके तहत देश के लिए जान गवाने वाले परिजनों को भी शामिल किया जाएगा. इससे शहीद के परिवाल वालों को भी सम्मान मिलेगा. इस मीटिंग में सूचना दी गई है कि मेडल पाने वाले 30 सैनिकों को पास देकर इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है.
भोजन राशि भी बढ़ाई गई
सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों को सेना, अर्ध सैनिक बलों और पुलिस भर्ती में ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली भोजन राशि को बढ़ा दिया है. पहले यह राशि 80 थी, जिसे बढ़ाकर 225 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि ऐसा करने से सैनिकों के परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी.
छुट्टी का प्रस्ताव किया जाएगा पेश
वहीं, मीटिंग में इस बात पर फैसला हुआ कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी को उपनल कर्मियों की तरह ही छुट्टियां देने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. इस प्रस्ताव का उद्देश्य सरकार के अंदर काम करने वाले कर्मचारी को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है.
बनवाएं जाएंगे शहीद स्मारक द्वार
उत्तराखंड में शहीदों को सम्मान देने के लिए अलग-अलग जगहों पर शहीद स्मारक द्वार भी बनवाए जाएंगे. इसमें चमोली जिले में लांसनायक रघुवीर सिंह, सिपाही सूरज सिंह तोपाल और महावीर चक्र विजेता अनुसूया प्रसाद के नाम पर द्वार बनाने का काम शुरू किया जाएगा.
ये अधिकारी थे बैठक का हिस्सा
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बैठक के दौरान सैन्य धाम के निर्माण कार्य पर बातचीत की. साथ ही, कई जरूरी निर्देश भी दिए. इस मीटिंग में दीपेंद्र चौधरी, सैनिक कल्याण डायरेक्टर ब्रिगेडियर अमृतलाल, डिप्टी डायरेक्टर कर्नल एमएस जोधा, डिप्टी डायरेक्टर देवेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे.