राजा भैया की पत्नी की जमीन जब्त, भू कानून के तहत धामी सरकार की कार्रवाई
नैनीताल जिला प्रशासन ने शुक्रवार को 27 नाली स्थित राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब यह जमीन उत्तराखंड सरकारी की हो गई है. जानकारी के अनुसार राजा भैया की पत्नी ने इस जमीन को खेती के लिए खरीदी थी. इसमें करीब 27.5 नाली भूमि पर 16 साल बाद भी खेती नहीं की.;
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भू कानून में बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं. धामी सरकार ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उनकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है.
नैनीताल जिला प्रशासन ने शुक्रवार को 27 नाली जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब यह जमीन उत्तराखंड सरकारी की हो गई है. यह कार्रवाई धामी सरकार कृषि भूमि को बाहरी लोगों के अधिग्रहण से बचाने के लिए एक सख्त कानून लाने पर विचार कर रही है.
करोड़ों की संपत्ति जब्त भानवी सिंह
उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र के मुताबिक भानवी सिंह ने साल 2006 में .555 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी, ये कैंची धाम के पास स्थित थी. बीते दिन राजस्व विभाग ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार राजा भैया की पत्नी ने इस जमीन को खेती के लिए खरीदी थी. इसमें करीब 27.5 नाली भूमि पर 16 साल बाद भी खेती नहीं की. इसलिए उत्तराखंड सरकार ने उनके खिलाफ एक्शन लिया.
कोर्ट में हारी भानवी सिंह
भानवी सिंह ने इस मामले को लेकर कमिश्नर कोर्ट और राजस्व बोर्ड में अपील की थी लेकिन वह हार गईं. इस कार्रवाई के संबंध में एक बयान भी जारी किया गया. अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड भू-राजस्व नियम के मुताबिक दो साल तक जिस प्रयोजन से जमीन खरीदी जाती है. उसमें उसी उद्देश्य से काम होना चाहिए. लेकिन हमें जांच में पता चला कि भानवी सिंह ने ऐसा नहीं किया था. सालों बाद भी काम न होने की पुष्टि हो गई. जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जमीन सरकार के अधीन कर ली गई.
भू-कानून लेकर धामी सरकार का एक्शन
उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में प्रदेश में अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया था. सरकार ने कहा था कि भू-कानून को लेकर हम गंभीर हैं. इस ओर उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ दिनों से कानून को लेकर चल रहे आंदोलनों के बाद काफी एक्टिव हो गई है.
सीएम धामी ने कैबिनेट की अगली बैठक में कानून का मसौदा लाने की बात कही है. सीएम ने कहा कि जमीन का प्रयोजन बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.