देहरादून में ट्रक और इनोवा कार की टक्कर, हादसे में 6 स्टूडेंट्स की मौत, 1 घायल

देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान एक गंभीर रुप से घायल हो गया है. सभी एक साथ रात कार से घूमने के लिए निकले थे. मृतकों की उम्र 19-24 के बीच है. कार की स्पीड तेज थी इसलिए ट्रक से टकरा गई और एक्सीडेंट हो गया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गए.;

( Image Source:  Credit- ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 12 Nov 2024 10:42 AM IST

Dehradun News: उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान एक गंभीर रुप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ता कराया गया है.

जानकारी के अनुसार ओएनजीसी चौक के पास ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हुई और एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान कार में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के छात्र सवार थे. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गए.

मृतकों में लड़कियां भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं. इसमें देहरादून और एक चंबा से शामिल है. घायल छात्र देहरादून का रहने बताया जा रहा है. बताया गया कि सभी एक साथ रात कार से घूमने के लिए निकले थे. मृतकों की उम्र 19-24 के बीच है. कार की स्पीड तेज थी इसलिए ट्रक से टकरा गई और एक्सीडेंट हो गया. कार का बोनट कंटेनर के पीछे चिपक गया. इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर पर जाकर एक पेड़ से से टकरा गई. इससे गाड़ी की छत एक तरह और कार के परखच्चे दूसरी ओर उड़ गए.

पुलिस ने दी जानकारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है. इस संबंध में एसपी सिटी प्रमोट कुमार ने बताया कि सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते हैं और देर रात ही मृतकों के परिजनों को खबर कर दी गई है. बता दें कि मृतक में गुनीत (19) लोक जीएमएस रोड निवासी, कुणाल कुकरेजा (23) राजेंद्र नगर देहरादून,मूल निवासी चंबा, नव्या गोयल (23) आनंद चौक तिलक रोड, अतुल अग्रवाल (24) कालिदास रोड, कामाक्षी (20) कावली रोड, ऋषभ जैन (24) राजपुर रोड शामिल हैं.

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर कसा शिकंजा

उत्तराखंड पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 20,000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर एससी-एसटी, फोरेस्ट एक्ट, खनन, लूट एवं सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत 7 FIR दर्ज हैं. आरोपी नरी चंद काफी दिनों से फरार चल रहा था. रविवार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भूड़ाकिसनी गांव में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया. 

Similar News