पौड़ी गढ़वाल में दिखा बाघ, जिला प्रशासन ने 9 स्कूलों को बंद करने के दिए आदेश

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जिला प्रशासन ने नौ स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है. ऐसा बताया जा रहा है कि शनिवार को द्वारीखाल क्षेत्र के थांगर गांव में एक बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया.;

Photo Credit- Freepik
By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 23 Sept 2024 1:43 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पास जाखणीधार के अधिकारियों ने बाघ दिखने की आंशका जताई है, जिसकी वजह से 23 और 24 सितंबर को द्वारीखाल के नौ स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है. पौड़ी के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान द्वारा घोषित यह फैसला जाखणीधार के उप-जिला मजिस्ट्रेट और द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों की भलाई के अनुरोध के बाद लिया गया है.

दोनों अधिकारियों ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखने बताया गया थी कि शनिवार को सुबह 7 बजे द्वारीखाल क्षेत्र के थांगर गांव में एक बच्चे पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया था. आपको बता दें की वह बाघ को थांगर के सरकारी प्राथमिक विघालय के पास देखा गया है.

दो दिन स्कूलों में अवकाश

जिलाधिकारी ने आदेश देते हुए कहा कि छात्रों की भलाई के लिए द्वारीखाल क्षेत्र के 9 स्कूलों को और आंगनबाड़ी केंद्रों को 23 और 24 सितंबर के लिए बंद कर दिया है. बाघ दिखने के कारण जिला प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने और सोच समझ कर घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी है.

एक दिन पहले गुलदार ने बच्चे पर किया था हमला

हाल ही में द्वारीखाल के ग्राम ठांगर निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर गुलदार ने हमला कर दिया था. हमले के बाद उसके ताऊ कुलदीप ने गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया. कार्तिक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. ग्रामिणों ने बताया की मोहन सिंह के घर में शौचालय नहीं है जिसकी वजह से उनके परिवार को घर से बाहर जाना पड़ता है. इसी का फायदा उठा कर गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर घायल कर दिया.

क्या कहता है वन विभाग का आंकड़ा

वन विभाग का आंकड़ा बताता है कि पिछले पांच सालों में गुलदार के हमले की वजह से 103 लोगों की जान गई और 459 लोग घायल भी हुए. जबकि सांप के काटने की वजह से 118 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 460 लोग घायल हुए. वन विभाग गुलदार के हमलों को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक फेंसिंग, ट्रेंक्यूलाइज और लोगों को सचेत करती रहती है.

Similar News