दोस्तों की मिलीभगत, वीडियो कॉल पर प्लानिंग; अपनी ही मां के तिजोरी से बच्चे ने उड़ाए लाखों रुपये
देहरादून से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 15 वर्षीय किशोर ने अपने ही घर से 40 लाख रुपये के गहनों की चोरी की. बताया गया कि इस चोरी को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्तों की मदद ली. मौका देखते ही उसके दोस्तों ने उसकी मदद की और 40 लाख रुपये के गहनों की चोरी की. वहीं पुलिस ने उसे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.;
देहरादून के चमौली में गोपेश्वर नाम के 15 वर्षीय किशोर और उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29- 30 अक्टूबर रात के समय गोपेश्वर ने अपने दोस्त के साथ चोरी को अंजाम दिया. गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि लड़के ने कुछ पैसे उधार लिए थे. जिसे वो अपनी गेमिंग की लत के कारण हार गया था.
पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति से उसने पैसे उधार लिए उसे समय रहते चुका नहीं पाया. जिसके कारण उसने अपने दोस्तों के साथ चोरी करने का प्लान बनाया और अपने ही घर में मां के गहनों को चोरी करने की योजना तैयार की. ऐसा करके वह अपने लोन की कीमत को चुकाना चाहता था.
रिश्तेदार के घर गई, बेटे ने की चोरी
चमौली सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस सर्वेश पवार ने कहा कि गोपेश्वर की मां जब अपने रिश्तेदार के घर गई थी. उस दौरान गोपेश्वर भी उनके साथ था. ताकी किसी को उसपर शक न हो. वहीं अपने दोस्तों को वीडियो कॉल की मदद से सब जानकारी दी कि आखिर उसकी मां ने किस लॉकर में अपने गहने रखे हैं और कैसे उन्हें ढूंढ कर चोरी किया जाए. अपने दोस्त द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार दोनों दोस्तों ने तिजोरी खोली और लॉकर में रखे सोने को लेकर अपने घर चले गए.
पड़ोसियों ने दी चोरी की जानकारी
क्योंकी गोपेश्वर और उसका परिवार किसी रिश्तेदार के यहां रहने गए थे. उन्हें चोरी के बारे में मालूम नहीं था. लेकिन पड़ोसियों ने जब उनके घर का ताला टूटा हुआ देखा तो लड़के और उसकी मां को इसकी सूचना दी गई. वह तुरंत गोपेश्वर के साथ लौटीं और पाया कि तिजोरी से लगभग ₹40 लाख के आभूषण गायब हैं. वहीं लड़के की मां के शिकायत के आधार पर इस मामले को दर्ज किया गया. पुलिस जांच हुई तो इसे असलियत जानकार सभी हैरान हो गए. पुलिस ने छानबीन करते हुए पूरे इलाके के 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए. इसमें दो लड़कों की पहचान भी हुई.
खुद किया जुर्म कबूल
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान के बाद पुलिस ने जब आरोपी लड़कों से सवाल किए तो उसपर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि उसके दोस्त के कहने पर इस चोरी को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने 15 वर्षीय उस लड़के को गिरफ्तार किया है. उसने कबूला कि लोन की कीमत को चुकाने के लिए उसने इस चोरी को अंजाम दिया. तीनों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया, जिसने उन्हें किशोर सुधार सुविधा में भेजने का आदेश दिया है.