नैनीताल में पानी के बहाव में बही फॉर्च्यूनर, बड़ी मुश्किल से 10 पर्यटकों को निकाला गया बाहर | VIDEO

Nainital Viral Video: नैनीताल में हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक फॉर्च्यूनर कार को शेर नाले के तेज बहाव में बहते हुए दिखाया गया है, जिसमें 10 पर्यटक सवार थे। यह घटना रविवार देर रात की है, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला.;

( Image Source:  @AjitSinghRathi )

Nainital Viral Video: उत्तराखंड में जून 2025 की शुरुआत से ही झमाझम बारिश हो रही है. मानसून के आने के बाद तो हालात और खराब हो गए हैं. बारिश से मौसम तो सुहाना बना हुआ है, लेकिन कई नदियां उफान पर हैं. टूर पर गए पर्यटकों के पानी में फंसे रहने के बहुत से वीडियो सामने आ रहे हैं. किसी की कार तो कोई खुद ही फंसा नजर आ रहा है. अब नैनीताल से एक और डरा देने वाला वीडियो सामने आया है.

नैनीताल जिले के चोरगलिया क्षेत्र स्थित शेरनाले से खौफनाक घटना घटी. पर्यटकों की कार अचानक पानी में बह गई. लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे. इसके बाद रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाला गया.

पानी में बही कार

कार सवार लोगों को पानी से निकालने के लिए अभियान चलाया गया. हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर शेरनाले में पानी आ गया. रात करीब 12.30 बजे अल्मोड़ा जागेश्वर धाम से पीलीभीत यूपी जा रहे पर्यटकों के साथ ये हादसा हुआ. उनकी फॉर्च्यूनर कार नाले के तेज बहाव में बह गई. जिसमें 10 लोग बैठे हुए थे. इतने में सब चिल्लाने लगे और लोगों से मदद की गुहार लगाई. उनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग और मजूदरों ने कार चालाक को नाला पार करने में मदद की.

कार तेजी से आगे की ओर बहने लगी फिर अभियान चलाकर कार में फंसे सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पर्यटकों ने कहा कि वे जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे. चोरगलिया जंगल क्षेत्र में पहुंचे तो नाले पर पानी बह रहा था. हमने कार को बाहर निकालने की कोशिश की, तभी अचानक तेज पानी का बहाव आया और गाड़ी बहकर पलट गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पहले भी पानी में बही थी कार

इससे पहले विकासनगर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कार नाले को पार कर रही थी. इसी दौरान पानी में फंस गई. कार में बैठा व्यक्ति घबरा गया. स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और उसे बाहर निकाला. हालांकि व्यक्ति जल्दबाजी में कार को नाले की ओर ले गया था, जो उसे भारी पड़ा.

Similar News