बंगाल से उत्तराखंड घूमने आया पर्यटक, होटल में किया सुसाइड – क्या डिप्रेशन ने ली जान?

उत्तराखंड से एक खबर आ रही है, जहां पर पश्चिम बंगाल से घूमने आए एक पर्यटक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस की जानकारी के अनुसार, मयंक अपने दो दोस्तों के साथ उत्तराखंड की यात्रा पर आया था. जबकि उसके दोस्त अल्मोड़ा घूमने गए थे, मयंक ने शुक्रवार को बाघ एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल लौटने का फैसला किया था. लेकिन फिर कुछ अलग हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.;

( Image Source:  Social Media )

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. पश्चिम बंगाल से घूमने आए एक पर्यटक ने आत्महत्या कर ली है. 44 वर्षीय मयंक पाल ने इस घटना से ठीक पहले होटल में एक कमरा लिया था. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है और परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मयंक ने शुक्रवार को लालकुआं में स्थित कुनाल होटल में रहने के लिए कमरा लिया था. शाम को उसके परिजनों ने होटल के रिसेप्शन पर फोन किया और बताया कि मयंक फोन का जवाब नहीं दे रहा है. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद एक कारपेंटर को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया.

पुलिस मामले की जांच कर रही

जैसे ही होटल के कर्मचारी कमरे के अंदर गए, उन्होंने मयंक को खून से लथपथ हालत में पाया. उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी. मयंक को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिप्रेशन से जूझ रहा था मयंक

पुलिस की जानकारी के अनुसार, मयंक अपने दो दोस्तों के साथ उत्तराखंड की यात्रा पर आया था. जबकि उसके दोस्त अल्मोड़ा घूमने गए थे, मयंक ने शुक्रवार को बाघ एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल लौटने का फैसला किया था. पुलिस का कहना है कि मयंक डिप्रेशन का शिकार था और उसकी दवाइयां भी चल रही थीं. उसकी इस मानसिक स्थिति ने इस घटना को एक नया मोड़ दे दिया है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

Similar News