उत्तराखंड के बेरीनाग में मस्जिद विवाद गहराया, प्रदर्शनकारियों का सड़कों पर जमावड़ा

अवैध मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं ने गणेश चौक पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में उत्तराखंड की संस्कृति को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. संघ के अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने कहा, 'यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि देवभूमि की पवित्रता और उसकी सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखें.;

( Image Source:  Social Media )

बेरीनाग में एक घर में अवैध मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं ने गणेश चौक पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए बार-बार मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन जल्द ही इस मुद्दे पर सही तरीके से कार्रवाई नहीं करता है, तो संघ खुड इस मस्जिद को हटाएगा.

प्रशासन ने शनिवार शाम को जिले भर के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया और बेरीनाग क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया. प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी निकाला ताकि शांति की व्यवस्था बनी रहे. पुलिस को अलर्ट करने से प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की कोई घटना नहीं घटी और क्षेत्र में शांति बनी रही. हालांकि, बेरीनाग बाजार आंशिक रूप से बंद रहा.

कार्यकर्ताओं और पास के लोगों ने किया प्रदर्शन

शनिवार सुबह राष्ट्रीय सेवा संघ के अध्यक्ष हिमांशु जोशी के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं और आस-पास के लोगों का ग्रुप सड़कों पर उतरा. गणेश चौक पर प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकाला और तहसील कार्यालय की ओर प्रदर्शन किया. इस जुलूस में स्थानीय ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक अवैध निर्माण के खिलाफ लड़ाई नहीं है, बल्कि यह देवभूमि के अस्तित्व और शांति को बनाए रखने की लड़ाई है.

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए संदेश दिया. संघ के अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने कहा, 'यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि देवभूमि की पवित्रता और उसकी सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखें. यदि जनता और प्रशासन मिलकर इस दिशा में काम नहीं करेंगे, तो यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर के लिए खतरा बन सकता है.'

प्रशासनिक अधिकारियों ने संघ के लोगों से की बात

प्रदर्शन के बाद प्रशासन की ओर से एसडीएम गंगोलीहाट यशवीर सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संघ के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिया कि मकान मालिक को जल्द ही नोटिस जारी कर जरूरी कार्यवाही की जाएगी. इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना खत्म किया और क्षेत्र में शांति बनाए रखी.

Similar News