दो विदेशी लड़कियों के लिए भगवान बनी वायुसेना की टीम, तीन दिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला सुरक्षित

भारतीय वायुसेना और एसडीआरएफ ने मिलकर दो महिला ट्रेकर्स को चौखंबा थ्री की चढ़ाई के दौरान फंसने के बाद सकुशल रेस्क्यू किया गया. दोनों महिला ट्रेकर्स, फायजाने (27) और मिचेल थेरेसा (23), 11 सितंबर को चौखंबा थ्री पर्वत की चढ़ाई के लिए निकली थीं और उन्हें 18 अक्टूबर तक वापस लौटना था.;

( Image Source:  Photo Credit- X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Oct 2024 2:31 PM IST

अमेरिका और ब्रिटेन की दो महिला ट्रेकर्स को चौखंबा थ्री की चढ़ाई के दौरान फंसने के बाद सकुशल रेस्क्यू किया गया. चमोली आपदा प्रबंधन विभाग, भारतीय वायुसेना और एसडीआरएफ ने मिलकर इन महिला ट्रेकर्स को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला. दोनों ट्रेकर्स को जोशीमठ आर्मी कैंट में लाया गया है.

पिछले तीन दिनों से लापता इन विदेशी महिला ट्रेकर्स की खोजबीन के लिए एक व्यापक रेस्क्यू अभियान चलाया गया था. एसडीआरएफ की टीम को खोज के दौरान ट्रेकर्स का टेंट और स्लीपिंग बैग चौखंबा बेस कैंप के पास मिला, जिसके आधार पर उन्हें ढूंढने के प्रयास और तेज किए गए. आखिरकार चौथे दिन इन महिला पर्वतारोहियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.

एसडीआरएफ और एयरफोर्स की मदद

लापता ट्रेकर्स की खोज के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. एसडीआरएफ की मदद से सेना ने इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाया. दोनों महिला ट्रेकर्स, फायजाने (27) और मिचेल थेरेसा (23), 11 सितंबर को चौखंबा थ्री पर्वत की चढ़ाई के लिए निकली थीं और उन्हें 18 अक्टूबर तक वापस लौटना था.

सेटेलाइट के माध्यम से संपर्क

ट्रेकिंग के दौरान फंसने के बाद दोनों महिला ट्रेकर्स ने अपनी अंबेसी से संपर्क किया और अपनी स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद वायुसेना द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया गया. शुक्रवार और शनिवार को भी यह अभियान जारी रहा. सेटेलाइट के माध्यम से एसडीआरएफ ने देर रात दोनों ट्रेकर्स से संपर्क किया और उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की, जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया.

Similar News