उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में उफनती अलकनंदा नदी में समा गई बस, 3 की मौत, 10 लोग लापता

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सात लोग घायल हैं. वहीं, 9 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.;

( Image Source:  AI Image )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Jun 2025 10:12 AM IST

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. बदरीनाथ की ओर जा रही एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई, जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं. बस में कुल 20 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सात लोग घायल हैं. वहीं, 9 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चढ़ाई चढ़ रही थी तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में गिरते हुए नदी में जा समाई. पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. स्थानीय लोग भी बचाव में मदद कर रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर हुआ. यह मार्ग उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक बद्रीनाथ धाम को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है और इस सीजन में यहां तीर्थयात्रियों की भारी आवाजाही रहती है.

बस से गिरे पांच लोग 

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे. शुरुआती सूचना के मुताबिक, करीब पांच लोग नदी में गिरने से पहले बस से बाहर छिटक कर गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और राहत टीमों ने बचा लिया है. घोलतीर क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए भीषण बस हादसे में अब तक एक महिला यात्री की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें तुरंत पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है. 

18 यात्री सवार थे बस में, 10 अब भी लापता

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में कुल 18 यात्री सवार थे, जो राजस्थान से यात्रा कर रहे थे. हादसे के बाद बस उफनती अलकनंदा नदी में गिर गई, जिससे यात्रियों को बचाने का काम चुनौतीपूर्ण हो गया है. फिलहाल 10 यात्रियों का कोई पता नहीं चल पाया है और उन्हें लापता घोषित किया गया है. हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो 9 साल के बच्चे भी शामिल हैं. इन दोनों बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अन्य घायलों को भी पास के स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.

महिला यात्री का शव बरामद 

इस दर्दनाक हादसे में अब तक एक महिला यात्री का शव बरामद किया जा चुका है. महिला की पहचान की प्रक्रिया जारी है. तेज बहाव और गहराई के कारण बचाव कार्य में रुकावटें आ रही हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, SDRF (State Disaster Response Force), पुलिस और अन्य राहत एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं.

अल्कनंदा नदी का जलस्तर काफी ऊंचा

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहा है. अल्कनंदा नदी का जलस्तर इस समय काफी ऊंचा है और तेज़ बहाव के चलते बचाव कार्यों में भारी मुश्किलें आ रही हैं. यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब राज्य में चारधाम यात्रा जोरों पर है और बड़ी संख्या में यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की तीर्थयात्रा पर हैं. इस घटना ने राज्य की सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Similar News