नैनीताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 4 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन के 5 Video
उत्तराखंड पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल के पास करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई. जिसमें 21 लोग घायल हो गए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है.;
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में बुधवार को एक रोडवेज बस के 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. नैनीताल के पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने एएनआई को बताया एक रोडवेज बस पिथौरागढ से हलद्वानी की ओर जा रही थी.
ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में गिर गई...घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया है. 21 लोग घायल हो गए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है.' समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के जवानों को दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाते हुए दिखाया गया है. जहां से दिल दहला देने वाले कई वीडियो सामने आए हैं.
अफरा-तफरी का माहौल
पहले सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे घायलों को बचाने के लिए अफरा तफरी का माहौल है. बचाव दल के साथ अन्य आस-पास के लोग एकत्रित होकर नीचे की और जा रहे हैं घायलों को ऊपर लाने में मदद कर रहे हैं. वहीं गंभीर रूप से घायलों के लिए स्ट्रेचर ले जाया जा रहा है.
बाहर निकले फंसे हुए यात्री
दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे गंभीर रूप से घायल महिला को रस्सी और स्ट्रेचर के सहारे सुरक्षित स्थान पर ले जाया रहा है. एक पुरुष यात्री बुरी तरह से घायल हैं और उनके सर से खून बह रहा है. इस बचाव में पुलिस कर्मी लगातार फंसे हुए घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
चलने में असमर्थ दिखा बच्चा
एक अन्य वीडियो में घटना स्थल से बच्चा खुद चलकर ऊपर की और आ रहा है. जिसके बाद कुछ लोग उसके पास आते हैं मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं. बच्चा चलने में बेहद असमर्थ है उसे एक व्यक्ति अपनी गोद में ले जाता दिखाई दे रहा है.
कार को बचाने में हुआ हादसा
एक सोशल मीडिया यूजर ने घटना का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है. यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा है, 'उत्तराखंड पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल के पास करीब 300 फुट गहरी खाई में गिरी. अब तक 3 यात्रियों की मौत हुई, कई घायल हैं. बस में कुल 27 यात्री सवार थे. ये हादसा एक कार को बचाने के चक्कर में हुआ.
बस में थे 20-25 लोगों
अधिकारियों के मुताबिक बस रोडवेज की है और 20-25 लोगों को लेकर भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी. इस घटना पर एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीना ने कहा, '25 दिसंबर 2024 को जिला कंट्रोल रूम, नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि भीमताल के पास एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिस पर पोस्ट नैनीताल व खैरना से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं.'
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख
वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे घायलों को रेस्क्यू कर के उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है. इस भयंकर हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'भीमताल के पास बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है. स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया गया है. मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.'