हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए दिए 30 हजार, पहुंचे तो न टिकट न ट्रैवल एजेंसी, केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड

Kedarnath Helicopter Service: हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियां केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर सर्विसके नाम पर लूट मचा रही हैं. वहीं ठगी भी की जा रही है. पेंटा रत्नाकर ने पुलिस को बताया कि जब वे गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद गुप्तकाशी पहुंचे तो ट्रैवल एजेंसी ने केदारनाथ धाम के हेलीकॉप्टर टिकट के लिए 30 हजार अलग से मांगे. इसके बाद अगली सुबह उन्हें हेलीकॉप्टर का टिकट नहीं दिया और एजेंसी के लोग भी वहां मौजूद नहीं थे.;

( Image Source:  canava )

Kedarnath Helicopter Service: उत्तराखंड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने भक्तों के लिए बहुत सी व्यवस्था की गई है, जिससे वह आराम से भगवान के दर्शन कर सकें. पैदल न जाने वाले यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं से बेहिसाब किराया वसूला जा रहा है.

हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियों में लूट मचा दी है, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी जानकारी शेयर की है. चारधाम यात्रा में अक्सर श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड का मामला सामने आता है. इसके बाद भी लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश से केदारनाथ आए लोगों के साथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी हुई.

क्या है मामला?

एक ट्रैवल एजेंसी ने श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा का पूरा पैकेज दिया, जिसमें केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस भी शामिल थी. जब वह यहां पहुंचे तो उनसे टिकट के लिए एक्स्ट्रा पैसों की मांग की गई. पैसे देने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके बाद पीड़ितों ने रुद्रप्रयाग पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश निवासी पेंटा रत्नाकर ने गुप्तकाशी पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत की है. पैकेज के तहत 15 हजार रुपये एक व्यक्ति टिकट का भुगतान किया गया था.

यात्रा से मांगे डबल पैसे

पेंटा रत्नाकर ने पुलिस को बताया कि जब वे गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद गुप्तकाशी पहुंचे तो ट्रैवल एजेंसी ने केदारनाथ धाम के हेलीकॉप्टर टिकट के लिए 30 हजार अलग से मांगे. फिर मजबूरी में उन्होंने पैसे दे दिए. इसके बाद अगली सुबह उन्हें हेलीकॉप्टर का टिकट नहीं दिया और एजेंसी के लोग भी वहां मौजूद नहीं थे. अब कोई उनका फोन नहीं उठा रहा है. घबराकर वह पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

यहां से करें हेलीकॉप्टर बुकिंग

  • ठगी से बचने के लिए IRCTC की वेबसाइट से हेलीकॉप्टर की बुकिंग करें.
  • इसके लिए IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in पर जाएं.
  • हेलीपैड लोकेशन चुनें जैसे- फाटा, गुप्तकाशी और सिरसी.
  • इसके बाद यात्री का नाम, उम्र, जेंडर, वैध फोटो आईडी नंबर और मोबाइल नंबर डालें.
  • यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
  • फिर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेटबैंकिंग से भुगतान करें.
  • पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने पर आपका ई-हेलीकॉप्टर टिकट मिल जाएगा.

Similar News