'जलेबी बाई' गाने पर IIT Roorkee की इस हसीना ने धड़कया यूजर्स का दिल! Video देख लोग बोले- जान ले...
आईआईटी रुड़की की एक स्टूडेंट 'जलेबी बाई' गाने पर ऐसे ठुमके लगाती दिखी कि दर्शक देखते ही रह गए. इस लड़की की अदाएं, मूव्स और परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर आग लगा दी. अब लोग कह रहे हैं कि 'यह हसीना अगर पढ़ाई में उतना ही तड़का लगाए तो आईआईटी वाले सीधे इश्क की PhD कर लेंगे.';
आईआईटी रुड़की… नाम सुनते ही दिमाग में किताबें, रिसर्च, लैब और टॉपर स्टूडेंट्स की तस्वीर उभरती है. लेकिन इस बार यह मशहूर संस्थान किसी टेक्निकल इनोवेशन की वजह से नहीं, बल्कि एक धांसू डांस वीडियो की वजह से सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट का ऐसा जलवा देखने को मिला कि लाखों लोग दंग रह गए.
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में आईआईटी रुड़की की एक स्टूडेंट 'जलेबी बाई' गाने पर ऐसे ठुमके लगाती दिखी कि दर्शक देखते ही रह गए. इस लड़की की अदाएं, मूव्स और परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर आग लगा दी. अब लोग कह रहे हैं कि 'यह हसीना अगर पढ़ाई में उतना ही तड़का लगाए तो आईआईटी वाले सीधे इश्क की PhD कर लेंगे.'
स्टेज पर 'जलेबी बाई' और दिलों में मिठास
वीडियो में लड़की के डांस मूव्स गाने की बीट्स से इतने परफेक्ट थे कि हर कोई उसकी एनर्जी और अंदाज पर फिदा हो गया. खास बात यह रही कि उसने अपनी कमर से ऐसी ‘जलेबी’ बनाई कि दर्शकों के दिलों में हुस्न की मिठास घुल गई, शादीशुदा मर्द से लेकर कुंवारे लौंडे तक, सबके दिलों में इस हसीना ने हलचल मचा दी.
सोशल मीडिया पर बरसे कमेंट्स
वीडियो शेयर होते ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तहलका मच गया. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा कि 'जो लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं, उनसे यह सौ गुना खूबसूरत है. वहीं दूसरे ने कहा कि 'उफ्फ… इसकी अदाएं, आज तो मेरी नींद उड़ जाएगी. लोग इस लड़की को सोशल मीडिया की Queen Of The Day बता रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि उम्मीद है इसे सिर्फ डांस के लिए बुलाया गया हो, क्योंकि अगर यह यहां पढ़ाई करेगी तो आईआईटी के लड़के Love की लैब में एक्सपेरिमेंट करने लग जाएंगे.
वीडियो ने मचाई खलबली
यह वीडियो @iAlphaTV नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार व्यूज़ बढ़ते ही जा रहे हैं. इस हसीना के डांस का ऐसा क्रेज़ है कि यूजर्स बार-बार रिप्ले बटन दबाकर इसे देख रहे हैं.