'सर तन से जुदा', हरिद्वार में यति नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ लगे नारे, चार पर FIR दर्ज
हरिद्वार में पुजारी यति के द्वारा पैगंबर पर टिप्पणी के विरोध में 'सर तर से जुदा' के नारे लगाए गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिली है. नारेबाजी के खिलाफ में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कई मुस्लिम संगठनों ने पुजारी की गिरफ्तारी की मांग की है.;
Haridwar News: देवभूमि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव देखने को मिल रहा है. पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. हाल ही में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा हो गया.
हरिद्वार में पुजारी यति के द्वारा पैगंबर पर टिप्पणी के विरोध में 'सर तर से जुदा' के नारे लगाए गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिली है. नारेबाजी के खिलाफ में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि यति नरसिंहानंद गिरि के बयान के विरोध में हरिद्वार के कलियर, लक्सर आदि क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर 4-5 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन किए थे. इन प्रोस्टेट में कथित तौर पर कई भड़ाकाऊ नारे लगाए गए थे. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रैलियों में लगाए गए कथित 'सर तन से जुदा' जैसी हेट स्पीच के तहत आते हैं.
सोशल मीडिया पर निगरानी
डोभाल ने बताया कि हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने या भड़काऊ संदेश भेजने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जी जाएगी. गाजियाबाद के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने 29 सितंबर को पैगंबर पर टिप्पणी की थी.
पुजारी ने की पैगंबर पर टिप्पणी
पुजारी यति नरसिंहानंद 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों को यह याद रखना चाहिए कि कुछ अज्ञानी और नीच व्यक्तियों के घृणित शब्दों से पैगंबर मुहम्मद का कद और सम्मान कम नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे उकसावे से सामने शांत रहना चाहिए और इन उकसावों का बुद्धिमत्ता, धैर्य और गरिमा के साथ मुकाबला करना चाहिए.
गिरफ्तारी की मांग
पुजारी की इस टिप्पणी के बाद देश भर में कई हिस्सों में हंगामा हो रहा है. कई मुस्लिम संगठनों ने पुजारी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं बसपा, नेशनल कांफ्रेंस और समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों के नेता भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज किया है.