गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक की पिटाई, देहरादून स्टेशन पर पथराव से तनाव
देहरादून रेलवे स्टेशन पर युवक दूसरे समुदाय की लड़की (गर्लफ्रेंड) से मिलने पहुंचा था. इस हिंसा का कारण अंतरधार्मिक संबंध है. लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे और हिंसा भड़क गई. इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.;
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून से बड़ा ही हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. दो प्रेमी जोड़े के मिलने पर दो समुदाय में झड़प हो गई. यह विवाद धीरे-धीरे पथराव में बदल गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की.
देहरादून रेलवे स्टेशन पर युवक दूसरे समुदाय की लड़की (गर्लफ्रेंड) से मिलने पहुंचा था. इस हिंसा का कारण अंतरधार्मिक संबंध है. लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे और हिंसा भड़क गई. इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.
पथराव से बिगड़ी स्थिति
पुलिस ने बताया कि. रेलवे स्टेशन पर हुई इस हिंसा में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान लोगों ने ट्रेनों में भी तोड़फोड़ की. स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे. घटना में पुलिस के वाहन समेत कई प्राइवेट गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं कुछ लोग पत्थर लगने से घायल हो गए हैं.
कपल के मिलने से समुदाय में गुस्सा
अधिकारियों ने बताया कि यह हिंसा बदायूं का रहने वाला एक युवक और युवती अलग धर्मों के होने के बाद भी प्यार करते हैं. वो दोनों देहरादून स्टेशन पर मिलने आए थे, लेकिन दोनों समुदायों के लोगों को इसकी भनक लग गई. यह जानने के बाद वो लोग रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और कपल वहां मौजूद था. फिर दोनों गुटों में टकराव जल्द ही बढ़ गया, जिसमें वस्तुएं फेंकी गईं और खड़ी ट्रेनों को नुकसान पहुंचाया गया.
पुलिस ने दी जानकारी
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इस संबंध में अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "बदायूं की एक नाबालिग लड़की किसी व्यक्ति से मिलने देहरादून आई थी. बदायूं में पहले से ही एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. पुलिस ने लड़की की लोकेशन के आधार पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को भी सूचित किया और उसका विवरण दिया. इस बीच, मामला किसी तरह बढ़ गया और हिंदू और मुस्लिम दोनों संगठन एक-दूसरे से भिड़ गए. हंगामा हुआ और कुछ पत्थरबाजी भी हुई. स्थिति नियंत्रण में है और हमने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है."
दोषियों पर होगी कार्रवाई
देहरादून रेलवे स्टेशन पर पथराव करने वालों पर अब पुलिस एक्शन लेगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि वे इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे और गहन जांच शुरू करेंगे. पुलिस हिंसा के लिए जिम्मेदार अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.