फेक VIDEO दिखाकर जीता भरोसा! देहरादून में वित्त मंत्री के नाम पर 65 लाख की ठगी, पुलिस दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Dehradun Cyber Fraud: देहरादून में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फेक वीडियो दिखाया 65 लाख की ठगी की गई. वीडियो में निवेश से जुड़ी जानकारी दी जा रही थी. पुलिस ने नोएडा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गैंग में फर्जी कंपनी एनर्जी ट्रेडर्स नाम से एक ग्रुप बना रखा था, जिससे वह लोगों से संपर्क करते थे.;

( Image Source:  canava )

Dehradun Cyber Fraud: उत्तराखंड में साइबर क्राइम को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसका संबंध वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जोड़ दिया गया. दरअसल साइबर ठगों ने केंद्रीय मंत्री का फेक वीडियो बनाया और 65 लाख की ठगी की. देहरादून पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी शनिवार को यूपी के नोएडा से हुई.

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने देहरादून के एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया और ठगी का शिकार बनाया. पुलिस की जांच में विदेश में बैठकर साइबर ठगी करने वाले गैंग का भी पता चला है. घटना के बाद लोगों को फेक कॉल, वीडियो और मैसेज से बचने की सलाह दी गई है.

65 लाख की ठगी

इस मामले को लेकर एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देहरादून निवासी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उन्होंने गूगल पर इनवेस्ट से जुड़ी जानकारी शेयर की, जहां फेसबुक पर जूडाह मुराजिक नाम से एक पेज मिला. उस पेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फेक वीडियो प्ले हो रहा था.

वीडियो में केंद्रीय मंत्री 21 हजार रुपये के निवेश पर 7 दिनों में 6.5 लाख रुपये कमाने की बात शेयर करती दिखीं. पीड़ित ने कहा कि मुझे लगा ये बात सच है और मैंने पैसे लगा दिए. पीड़ित ने वीडियो के साथ दिए लिंक पर क्लिक किया और क्रिप्टोप्रोमार्केट्स डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन किया.

कैसे हुआ शिकार?

पीड़ित ने जैसे ही रजिस्ट्रेशन किया वहां आरोपी ने अपने आप को मैनेजर बताया. मुझसे ऐसे बात की जैसे वह सच हो फिर मेरे से 7 से 29 मई तक अलग-अलग अकाउंट्स में कुल 66.21 लाख रुपये जमा करवा लिए. जब मैंने पैसे निकालने की कोशिश की तो स्कैम का पता चला.

ठगों ने कई लोगों का शिकार

पुलिस ने मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, Whatsapp चैट और डिजिटल ट्रेल का कनेक्शन की जांच की. कई घंटों तक लोकेशन ट्रैस करके आरोपियों की तलाश शुरू की. फिर नोएडा से नितिन गौर और सेक्टर 45 से निक्कू बाबू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गैंग में फर्जी कंपनी एनर्जी ट्रेडर्स नाम से एक ग्रुप बना रखा था, जिससे वह लोगों से संपर्क करते थे. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और गैंग में शामिल अन्य की तलाश में है.

Similar News