नहीं माने तो अब होगा बुलडोजर एक्शन, देहरादून में अतिक्रमणकारियों को दो टूक, लगाए गए लाल निशान

Dehradun Bulldozer Action: देहरादून प्रशासन अतिक्रमण को लेकर अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है. इसे लेकर डीएम ने अतिक्रमणकारियों को अंतिम वार्निंग भी दे डाली है. प्रशासन अपनी कार्रवाई के पहले चरण में अतिक्रमण किए गए स्थान चुनकर लाल निशान लगाना शुरू कर दिया और इसके साथ लोगों को नोटिस भी भेजे जा रहे हैं.;

Dehradun Bulldozer Action
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 11 Oct 2024 12:17 PM IST

Dehradun Bulldozer Action: उत्तराखंड की सरकार अतिक्रमण को लेकर सख्त होती नजर आ रही है. बुलडोजर एक्शन को लेकर लगातार चल रहे हंगामे के बीच देहरादून प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों दो टुक में वार्निंग दे दी है. प्रशासन ने कहा है कि या तो लोग अपने अतिक्रमण को हटा लें या फिर हम जल्द ही इस पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून के गढ़ी कैंट वाले क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है, जहां 161 में से 123 अतिक्रमण पर लाल निशान लगा दिए गए हैं. ये निशान लगाकर प्रशासन ने लोगों को कन्फर्म कर दिया है कि ये अतिक्रमण की हुई संपत्ति है और अगर लोगों ने खुद से नहीं हटाया तो प्रशासन अपने डेडलाइन के मुताबिक, जल्द ही बुलडोजर लेकर पहुंच सकती है. इसके बाद एक-एक कर इन 123 ढांचों को ध्वस्त कर दिया जाएगा. यही नहीं प्रशासन ने इसके सभी को अलग से नोटिस भी जारी किया है.

डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश 

देहरादून के डीएम ने अतिक्रमण को पहचानने और उन्हें कार्रवाई के लिए निशान लगाने का काम जिला एसडीएम सदर हरगिरी गोस्वामी को दी है. उन्होंने  कैंट बोर्ड सीईओ के साथ मिलकर दो दिनों में तहसील प्रशासन, कैंट बोर्ड और टपकेश्वर मंदिर मार्ग पर करीब 92 अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए हैं और आगे के लिए काम जारी है. ऐसे में सरकार ने जिले में जाम की समस्या न हो और भीड़भाड़ या अत्यधिक भरा न हो, इसके लिए इस तरह के कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

एसडीएम हरगिरी ने बताया कि कैंट बोर्ड अतिक्रमण करने वालों को कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया है. इसके अलावा डाकरा बाजार में भी सिंचाई विभाग की जमीन पर लंबे समय से लोगों ने कब्जा करने का काम किया है. इसे लेकर भी पहचान की गई है. हालांकि, लोगों ने इसे लेकर अपनी सुस्ती बरकरार रखी है, जिसके बाद डीएम ने सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है. इसे लेकर सिंचाई विभाग ने यहां भी लाल निशान लगा दिया है, 69 जगहों में से 31 पर कार्रवाई की तैयारी है.

Similar News