'फोड़ देंगे आंखें और जला देंगे दुकान', लव जिहाद पर BJP नेता की धमकी, मामला हुआ दर्ज

BJP Leader Threat On Love Jihad: बीजेपी की पौड़ी गढ़वाल जिला इकाई के उपाध्यक्ष लखपत भंडारी पर स्थानीय पुलिस ने शत्रुता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर मामला दर्ज भी कर लिया है. भंडारी ने खुले मंच से लव जिहाद करने वालों को धमकी दी थी.;

BJP Leader Threat On Love Jihad
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Lakhpat Bhandari: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बीजेपी के पौड़ी गढ़वाल जिला इकाई के उपाध्यक्ष लखपत भंडारी का बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक विशेष समुदाय को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की दुकानें जला दी जाएंगी और उनकी आंखें निकाल ली जाएंगी. इसे लेकर स्थानीय पुलिस ने शत्रुता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, लखपत भंडारी ने श्रीनगर शहर में 'चेतना और चेतावनी' की रैली में शामिल हुए थे, जहां न्होंने पुलिस पर लव जिहाद के अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया. रैली में बड़ी संख्या में आई महिलाओं से उन्होंने मुस्लिम फल विक्रेताओं का बहिष्कार करने की अपील भी की और आरोप लगाया कि वे चल रहे नवरात्रि त्योहार के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. उन्होंने हिंदुओं से नौ दिनों तक चलने वाले त्योहार के दौरान सूखे मेवे खरीदने की अपील की.

अल्पसंख्यकों पर लखपत भंडारी के आरोप

लखपत भंडारी ने आगे कहा कि हाल ही में एक मुस्लिम व्यक्ति के क्लास 6 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह ऐसा पहला मामला नहीं था। इससे पहले भी हमने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हमारी बेटियों से दोस्ती करने के लिए हिंदू नामों से सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हुए पकड़ा था.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर  जिला पुलिस ने विवादित बयान पर संज्ञान लिया है और भंडारी पर बीएनएस धारा 196 (विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 299 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत आरोप लगाया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया, 'आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जहां तक महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध की घटना का सवाल है. चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित हो, पुलिस हमेशा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करती है.'

Similar News