ऋषिकेश में कार से टकराई बाइक और उड़ गए परखच्चे, यूट्यूबर की मौके पर हुई मौत
एक्सीडेंट उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक देहरादून से नटराज की ओर जा रहे थे. रामा पैलेस पिक्चर हॉल के पास इसी समय हुंडई चालक अपनी कार को पीछे कर रहा था. युवक का बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा और बाइक कार से टकरा गई. इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया.;
उत्तराखंड में सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब ऋषिकेश में देहरादून रोड पर एक हादसा हो गया है. इस हादसे में एक युवक की जान चली गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.
एक्सीडेंट उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक देहरादून से नटराज की ओर जा रहे थे. रामा पैलेस पिक्चर हॉल के पास इसी समय हुंडई चालक अपनी कार को पीछे कर रहा था. युवक का बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा और बाइक कार से टकरा गई. इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने युवक को डेड घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान 22 साल के यश प्रजापति के रूप में हुई है, जो गुमानिवाला का रहने वाला था. उसके पिता का नाम अनिल प्रजापति था.
सोशल मीडिया पर शेयर करता था वीडियो
यश प्रजापति एक युवक बाइक राइडर था. उसने अपनी बाइक के ऊपर इंस्टाग्राम आईडी का नाम 'uk14_riding_hub' प्रिंट किया गया था. उसके सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो से पता चलता है कि युवक बाइकिंग का शौक रखता था. वह इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो के माध्यम से एक्सपीरिएंस शेयर करता था.
हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड बहुत तेज थी. कार से टकराने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों को अस्पताल पहुंचाया. यश की मौत से बाइक चलाने वाले ग्रुप को सदमा लगा है. इसके साथ ही परिवार के लोग भी शोक जाता रहे हैं.