BJP को मिला बाबा केदार का आशीर्वाद, आशा नौटियाल ने दी कांग्रेस को 5000 से अधिक वोटों से मात

उत्तराखंड केदारनाथ विधानसभा सीट में BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत हो गई है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5600 से अधिक वोटों से मात दी है. वहीं कांग्रेस ने इस हार पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सवाल उठाए और कहा कि जनता उत्तराखंडियत को बचाने वाले की आवाज को समझ नहीं पाई.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 23 Nov 2024 2:53 PM IST

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल ने बड़ी जीत हासिल की है. आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5600 से भी अधिक वोटों से मात दी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि उपचुनाव 2024 के परिणाम की घोषणा शनिवार सुबह 8 बजे से होना शुरू हुई थी. वहीं रुद्रप्रयाग सीट पर छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिन्हें मात देते हुए बीजेपी की जीत हासिल हुई. हालांकि इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोंनों की मुकाबले की टक्कर मानी जा रही थी.

कितने वोटों से मिली जीत?

BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल ने उपचुनाव में 2,3814 वोट हासिल किए. जबकी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,191 वोट मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को 9,303 वोट हासिल किए हैं. BJP ने 5,623 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस ने बीजेपी की इस जीत को उत्तराखंड की हार बताया है.

ये कांग्रेस नहीं उत्तराखंड की हार है

कांग्रेस ने BJP की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे उत्तराखंड की हार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया था. जिन्होंने अपना पूरा जीवन उत्तराखंड को बचाने में लगाया है. हरीश रावत ने कहा कि जनता उत्तराखंडियत को बचाने वाले की आवाज को समझ नहीं पाई. उन्होंने कहा कि मनोज रावत एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 2018 में पहली बार भू कानून और मूल निवास के लिए आवाज उठाई थी. इना ही नहीं उन्होंने पलायन, रोजगार और महिलाआ सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाया है. जनता के इस फैसले को कांग्रेस ने बेहद चिंताजनक फैसला बताया है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि ये बीजेपी की जीत नहीं शराब, पैसा और पुलिस की जीत हुई है.

BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल कौन है?

आशा नौटियाल बीजेपी की वो उम्मीदवार हैं जिन्होंने साल 2017 में बीजेपी से बगावत की और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. हालांकि उनका ये फैसला सफल साबित नहीं हुआ और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं बीजेपी ने कुछ समय के बाद पार्टी ने उन्हें वापिस ले लिया और महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया. वह इस समय भी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं. आशा नौटियाल ने साल 2002 से 2012 तक केदारनाथ के विधायक का पद भी संभाला है. 

Similar News