अल्मोड़ा हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत, गंभीर घायलों को किया गया एयरलिफ्ट; पढ़ें लेटेस्ट Updates
अल्मोड़ा हादसे के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया. साथ ही कुछ घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतक और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.;
अल्मोड़ा के मार्चुला में बस के खाई में गिरने से अबतक 36 लोगों की मौत हो गई है. बस में करीब 45 लोग सवार थे. बस नैनी से टांडा की ओर जा रही थी. बचाव के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन टीम, एंबुलेंस और एयर एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद है.
हादसे के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया. साथ ही कुछ घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतक और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि इस हादसे में अबतक क्या क्या हुआ?
- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हुई है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
- घायलों को अस्पताल लाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घायलों की स्थिति को देखा जा सकता है.
- घटना के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद लोग घायलों की मदद कर रहे हैं.
- इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान किया है.
- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित क्षेत्र के ARTO प्रवर्तन को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही कुमाऊं कमिश्नर को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.
- कलेक्टर आलोक कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस और एडीएम भी मौके पर मौजूद हैं. राहत कार्य तेजी से जारी है. मृतकों का असल आंकड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही सामने आ पायेगा.
- इस घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया. उन्होंने अधिकारियों को आदेश देने के साथ साथ मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने का एलान किया है.