दो दिन पहले लापता हुई थी 23 साल की नर्स, अब अस्पताल के बंद टॉयलेट में मिली लाश

हरिद्वार की 23 साल की नर्स सलोनी सिंह का शव एक निजी अस्पताल के बंद शौचालय में मिला, जिसके बाद उसके परिवार ने हत्या का संदेह जताया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. लड़की के शरीर पर आत्महत्या या घाव के कोई निशान नहीं मिले हैं.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Nov 2025 6:31 PM IST

हरिद्वार के जमालपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 23 साल की नर्स का शव प्राइवेट अस्पताल के बंद टॉयलेट में मिला. इस मामले में सलोनी सिंह के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है. साथ ही, अस्पताल प्रशासन पर उन्हें गुमराह करने का भी इल्जाम लगाया है.

शुक्रवार को पुलिस ने सलोनी सिंह के माता-पिता ने शिकायत दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दो दिन पहले हुई लापता

इस मामले में सिडकुल थाने के एसएचओ मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि सलोनी मेट्रो अस्पताल के आईसीयू में काम करती थी. दो दिन पहले वह ड्यूटी के दौरान लापता हो गई थी और बाद में टॉयलेट के अंदर मृत पाई गई.

बंद टॉयलेट में मिली लाश

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद था और जब गेट खोला गया, तब अंदर सलोनी की लाश पड़ी थी. इसके आगे उन्होंने कहा कि उसके शरीर पर आत्महत्या या किसी तरह के घाव के कोई निशान नहीं हैं. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत का कारण पता चलेगा.

परिवार का आरोप

सलोनी सिंह के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सलोनी सिंह अपने काम में बहुत अच्छी थी. उसकी हत्या की गई और हम न्याय चाहते हैं.

मामले में जांच जारी

इस मामले में एसएचओ ने कहा कि बीएनएस धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. इस बीच नर्स के पिता पूरन सिंह का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सच नहीं बताया और उन लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है



Similar News