सुसाइड से पहले पहनी साड़ी फिर होठों पर लगाई लिपस्टिक, मसूरी में 22 साल के युवक ने मौत को लगाया गले

मसूरी में 22 साल के युवक ने पहले साड़ी पहनी और मेकअप किया. उसने होठों पर लिपस्टिक और आंखों में काजल भी लगाया और उसके बाद फांसी लगा ली. मृतक का शव देखकर सब हैरान हो गए. पुलिस अब आत्महत्या की वजह सेक्सुअल डिसऑर्डर समेत अन्य एंगल से जांच कर रही है.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 18 Oct 2024 11:06 AM IST

Mussoorie: उत्तराखंड के मसूरी से आत्महत्या का बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने स्त्री का तरह तैयार होकर जान दे दी. 22 साल के लड़के ने पहले मेकअप किया और फिर मौत को गले लगा लिया.

जानकारी के मुताबिक युवक ने पहले साड़ी पहनी और मेकअप किया. उसने होठों पर लिपस्टिक और आंखों में काजल भी लगाया और उसके बाद फांसी लगा ली. इस खबरे से इलाके में सनसनी मच गई है. सभी युवक महिलाओं की तरह क्यों तैयार हुआ, इसी बारे में सोच रहे हैं.

स्त्री बनकर की आत्महत्या

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के 22 साल के कर्मचारी ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगा ली. मृतक का शव देखकर सब हैरान हो गए. उसने साड़ी पहनने के साथ मेकअप किया था. पुलिस अब आत्महत्या की वजह सेक्सुअल डिसऑर्डर समेत अन्य एंगल से जांच कर रही है.

अकेले रहता था युवक

इस मामले में मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि युवक अनुकूल रावत मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल के उफल्डा का रहने वाला था. वह पिछले डेढ़ साल से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में एमटीएस में नौकरी कर रहा था. वह एलबीएस के हैप्पी वैली स्थित सरकारी क्वार्टर में अकेले रहता था. गुरुवार को वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरु की गई. जब स्टाफ ने उसका कमरा खोला तो उसका शव रस्सी से बनाए फांसी के फंदे पर लटका मिला.

सेक्सुअल डिसऑर्डर की आशंका

पुलिस को आशंका है कि कहीं युवक को सेक्सुअल डिसऑर्डर की समस्या तो नहीं थी. क्योंकि उसने महिलाओं द्वारा लगाया जाने वाला पूरा मेकअप किया था और लिपस्टिक भी लगाई हुई थी. साथ ही पुलिस अलग-अलग कारणों की जांच कर रही है. आसपास के लोगों का कहना है कि अनुकूल रावत दूसरे कर्मचारियों से कम बात करता था. वह अकेले और चुपचाप रहना ज्यादा पसंद करता था.

पहले भी आया था ऐसा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की का मामला पहले भी सामने आ चुका है. उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर तैनात असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस तरह से ही आत्महत्या की थी. उन्होंने माथे पर बिंदी और होठों पर लिपस्टिक लगाकर लड़की का वेश धारण कर सुसाइड कर लिया था.

Similar News