सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर यूपी में क्‍यों दर्ज हुई 32 FIR? जानिए पूरा मामला

मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर यूपी के संभल में 32 एफआईआर दर्ज हुई हैं. आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे अनोज हबीब और सहयोगी सैफुल के साथ मिलकर बिटकॉइन निवेश योजना के नाम पर लोगों से ₹5-7 लाख लेकर ₹5-7 करोड़ की ठगी की. पुलिस ने तीनों पर लुकआउट नोटिस जारी किया है. जावेद हबीब के वकील ने उनके बीमार होने और जांच में सहयोग की बात कही है.;

( Image Source:  Instagram/jh_hairexpert )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

भारत के मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब इन दिनों एक गंभीर कानूनी विवाद में फंसे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में उनके खिलाफ 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें उनके बेटे अनोज हबीब और सहयोगी सैफुल का भी नाम शामिल है. पुलिस का आरोप है कि हबीब परिवार ने ‘फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC)’ के नाम पर लोगों से ₹5-7 लाख प्रति निवेशक लेकर उन्हें बिटकॉइन निवेश के जरिए दस गुना रिटर्न का लालच दिया, लेकिन ढाई साल बाद भी किसी को न मुनाफा मिला न पैसा लौटा.

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस कथित घोटाले की रकम ₹5-7 करोड़ तक पहुंच चुकी है. इस पूरे मामले में पुलिस ने हबीब और उनके परिजनों पर लुकआउट नोटिस भी जारी किया है ताकि वे विदेश न भाग सकें. वहीं, जावेद हबीब के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल बीमार हैं और पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, जावेद हबीब, उनके बेटे अनोज और सहयोगी सैफुल ने ‘फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC)’ नाम से एक फर्म बनाई थी. इस कंपनी के जरिए उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे अगर ₹5 से ₹7 लाख का निवेश करेंगे, तो कुछ ही महीनों में 10 गुना रिटर्न मिलेगा. निवेशकों का कहना है कि उन्हें इस स्कीम के नाम पर झांसा देकर पैसे वसूल लिए गए, लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी न तो मुनाफा मिला और न ही मूल धन लौटाया गया.

संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्वोई ने बताया, “प्रत्येक निवेशक से ₹5-7 लाख की राशि ली गई थी. उन्होंने दावा किया था कि यह पैसा बिटकॉइन में लगाया जाएगा, जिससे मोटा मुनाफा मिलेगा. लेकिन सैकड़ों लोग अब भी अपने पैसे का इंतजार कर रहे हैं.” पुलिस जांच के शुरुआती निष्कर्ष बताते हैं कि आरोपितों ने मिलकर करीब ₹5 से ₹7 करोड़ का आर्थिक घोटाला किया है. जांच के बाद अब तक 32 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं.

लुकआउट नोटिस जारी, विदेश भागने से रोक

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जावेद हबीब और उनके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें. संभल पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन अब तक केवल उनके वकील ने संपर्क किया है. राया सत्ती थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने कहा, “जांच के बाद 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं. रविवार को हबीब के वकील हमसे मिले. उन्हें बताया गया कि हबीब को खुद आकर अपना बयान दर्ज कराना होगा.”

वकील का दावा - ‘बीमार हैं जावेद हबीब, पूरा सहयोग देंगे’

जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके मुवक्किल स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल पुलिस के सामने पेश नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने बताया, “हाल ही में जावेद हबीब के पिता का निधन हुआ है और वे दिल से जुड़ी समस्या (heart issues) से भी पीड़ित हैं. इसी वजह से वे व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो सके.” वकील ने आगे कहा कि जावेद हबीब पूरी तरह से कानून का सम्मान करते हैं और पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. “हमें पूरा भरोसा है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी. जावेद हबीब का न्यायपालिका और संविधान पर पूर्ण विश्वास है.”

कौन हैं जावेद हबीब?

जावेद हबीब भारतीय ब्यूटी और हेयर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपने ब्रांड ‘Jawed Habib Hair and Beauty Ltd.’ के जरिए पूरे देश में हजारों सैलून स्थापित किए हैं. उनके नाम पर चलने वाले हेयर अकादमी और फ्रेंचाइजी भारत के कई बड़े शहरों में सक्रिय हैं. हबीब को कभी भारत के सबसे सफल सेल्फ-मेड बिजनेसमैन के रूप में भी देखा गया था. लेकिन अब उन पर लगे वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप ने उनके करियर पर एक बड़ा साया डाल दिया है.

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच जारी है और निवेशकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. यदि आवश्यक हुआ तो जावेद हबीब और उनके सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया, “मामले की जड़ तक जाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक जो दस्तावेज मिले हैं, वे दर्शाते हैं कि कंपनी ने कई लोगों से मोटी रकम लेकर ठगी की.”

संभल पुलिस के मुताबिक, सभी 32 एफआईआर को एक साथ जोड़कर एक समग्र जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद मामला आर्थिक अपराध शाखा (EOW) या स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने हबीब परिवार की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है और संपत्ति से जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा रही है.

Similar News