सब अफवाह! पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया प्रेमानंद महाराज का हेल्थ अपडेट | VIDEO

Dhirendra Shastri Meet Premanand: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेमानंद जी महाराज की सेहत को लेकर फैली अफवाहों पर रोक लगाई. शास्त्री ने बताया कि महाराज जी स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल पूरी तरह हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में उन्होंने महाराज जी को आगामी पदयात्रा का निमंत्रण दिया.;

( Image Source:  bhajanmarg_official )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 Oct 2025 12:25 PM IST

Dhirendra Shastri Meet Premanand: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में हैं. दोनों किडनी काम नहीं करने से वह बीमार हैं, सोशल मीडिया पर उनके बहुत से वीडियो सामने आए. इसके बाद श्रद्धालु महाराज से मिलने उनके आश्रम पहुंच रहे हैं. अब बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी प्रेमानंद महाराज से उनका हालचाल जानने पहुंचें.

सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने महाराज की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों पर भी रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि अब प्रेमानंद महाराज की तबीयत पहले से ठीक है.

प्रेमानंद से मिले धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेमानंद जी महाराज की सेहत को लेकर फैली अफवाहों पर रोक लगाई. उन्होंने मीडिया को बताया कि महाराज जी स्वस्थ हैं और हाल ही में उन्होंने उन्हें आगामी पदयात्रा का निमंत्रण भी दिया, जिसे महाराज जी ने स्वीकार किया और भक्तों के प्रति अपना स्नेह दिखाया.

सेहत का जाना हाल

धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि उनकी सेहत अब कैसी है, क्योंकि करोड़ों भक्तों को आपकी चिंता है. महाराज ने जवाब दिया कि कष्ट तो है लेकिन उनकी दिनचर्या ज्यादा व्यस्त है. उन्होंने कहा, श्रीजी की कृपा है. वह तक वह चाहेंगी हम रहेंगे और कथा सुनाते रहेंगे.

किडनी देना चाहते हैं भक्त

हाल ही में अफवाहें फैली थीं कि प्रेमानंद महाराज की सेहत गंभीर है और उन्हें किडनी संबंधी समस्या है. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें किसी ने किडनी डोनेट की है, लेकिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे स्पष्ट किया. शास्त्री ने बताया कि महाराज जी स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल पूरी तरह हो रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में उन्होंने महाराज जी को आगामी पदयात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे महाराज जी ने खुशी-खुशी स्वीकार किया. इस बयान ने भक्तों के बीच फैली चिंता को कम कर दिया और सभी को राहत मिली.

कब निकलेगी पदयात्रा?

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह अपनी सनातन एकता पदयात्रा को दिल्ली से वृंदावन तक निकालेंगे. यह 7 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगी. मुलाकात के बाद महाराज ने कहा कि बिना सनातन के किसी की भी सत्ता नहीं. कहीं भी कोई भी हो उसको सनातन से जुड़ना ही पडे़गा.

Similar News