'मेरी पत्नी को कोई होटल ले जाए मुझे...', पति ने सुसाइड करने से पहले बनाया 7 मिनट सेकेंड का वीडियो; लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी में एक युवक ने पत्नी से तंग आकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले युवक ने बाइक चलाते हुए 7 मिनट से ज्यादा एक वीडियो बनाया और उसमें पत्नी पर कई आरोप लगाए. फिलहाल मामला दर्ज करके पुलिस आगे की जांच कर रही है.;

( Image Source:  X/ @JaikyYadav16 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लोहता क्षेत्र के राहुल मिश्रा नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को मृतक के मोबाइल से एक 7 मिनट 29 सेकेंड का वीडियो मिला है, जिसने मामले की दिशा पूरी तरह बदल दी है. वीडियो में राहुल ने भावनात्मक स्थिति में अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. परिवार और स्थानीय लोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच वीडियो में दर्ज बातों को मात्र आरोप मानते हुए सावधानी से आगे बढ़ा रही है.

5 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, राहुल मिश्रा की शादी 5 साल पहले लखनपुर क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. शुरुआती कुछ समय तक संबंध सामान्य रहे, लेकिन समय के साथ उनके बीच मतभेद बढ़ते चले गए. परिजनों के मुताबिक, पत्नी ने राहुल के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए थे और बाद में वह बच्चों को लेकर मायके चली गई. परिवार का दावा है कि इसके बाद से विवाद बढ़ता गया और दोनों के बीच संबंध खराब होते चले गए.

घर में फंदे से लटका मिला शव

मंगलवार को राहुल का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर आगे की कार्रवाई शुरू की. मौके से बरामद मोबाइल जब खंगाला गया तो उसमें एक लंबा वीडियो मिला, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया है.

वीडियो में पत्नी और एक युवक पर लगाए आरोप

वीडियो में राहुल भावुक होते हुए कहता दिखाई देता है कि वैवाहिक तनाव, मुकदमों और बच्चों से दूर रहने की पीड़ा ने उसे तोड़ दिया है. उसने एक युवक शुभम का नाम लेते हुए बातचीत के मुद्दे पर आपत्ति जताई है और खुद को मानसिक रूप से परेशान बताया है. लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस ने फिलहाल वीडियो में कही गई बातों को आरोप माना है.

वीडियो सामने आने के बाद राहुल के परिवार की तहरीर पर लोहता पुलिस ने राहुल की पत्नी और वीडियो में नाम लिए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Similar News