शादी करो वरना मर जाओ! Exam के बहाने घर से निकली थी अलका बिंद, वाराणसी की छात्रा की हत्या का सच उड़ा देगा होश
वाराणसी की MSc छात्रा अलका बिंद की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वह एग्जाम देने के बहाने घर से निकली थी लेकिन उसका शव ढाबे के कमरे में कंबल में लिपटा मिला. आरोपी प्रेमी साहब बिंद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. हत्या के पीछे शादी और पैसों का दबाव कारण बताया गया है.;
उत्तर प्रदेश केे वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां शादी और पैसों के दबाव से परेशान एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका 22 वर्षीय अल्का बिंद एक MSc की छात्रा थी, जिसका शव एक ढाबे के कमरे में कंबल में लिपटा हुआ मिला. पुलिस ने आरोपी साहब बिंद को गिरफ्तार कर लिया है.
इस वारदात ने न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है. गुरुवार को अल्का की लाश मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. अब यह मामला सियासी तूल भी पकड़ने लगा है, जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.
कब और कैसे हुई हत्या?
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह 9:30 बजे अल्का कॉलेज के लिए घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. परेशान परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. देर रात रूपापुर क्षेत्र के विधान बसेरा ढाबे के एक कमरे में उसका शव मिला. उसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे.
आरोपी कैसे पकड़ा गया?
पुलिस ने जब कॉल डिटेल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अल्का का आखिरी संपर्क साहब बिंद से हुआ था. पुलिस ने उसे भदोही में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान साहब ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी टांग में गोली मार दी और धर दबोचा.
हत्या की वजह क्या थी?
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश पटेल ने बताया, 'पूछताछ में साहब बिंद ने बताया कि वह अल्का के बार-बार शादी और पैसों की मांग से तंग आ गया था. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों की मुलाकात 2024 में एक शादी समारोह में हुई थी और तब से उनका रिश्ता चल रहा था.
कैसे मिली लाश?
साहब ने अल्का को ढाबे के कमरे में बुलाया और वहीं उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. फिर उसका मोबाइल फोन और ऐडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया. बाद में ढाबे के कर्मचारी ने सफाई के दौरान शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि एक दुखद घटना. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.