चोर ने उठाया सर्दी और कोहरे का फायदा, 50 kg मटर चोरी कर हुआ फरार, पुलिस ने किया अरेस्ट

फतेहपुर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां पर कोहरे के चलते चोरों ने अनोखी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने एक दुकान से एक करीब 50 किलो मटर चोरी कर ली है और उसके बाद वो वहां से फरार हो गया.;

( Image Source:  Create By META AI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 11 Nov 2025 2:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सर्दी और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने एक अनोखी वारदात को अंजाम दिया. बिंदकी क्षेत्र में एक सब्जी की दुकान से 50 किलो हरी मटर चोरी हो गई. दुकानदार जब सुबह दुकान पहुंचा तो मटर की बोरी गायब थी.

दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जांच के दौरान पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक युवक मटर की बोरी उठाकर ले जाता दिखा. पुलिस ने आरोपी विकास रैदास को देर रात अमौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. उसके पास चोरी के पैसे और एक अवैध असलहा भी बरामद हुआ. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

किराएदारों के बंद घरों में लाखों की चोरी

बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र में चोरों ने तीन किराएदारों के बंद घरों को निशाना बनाया. यह वारदात मौहल्ला तकिया गढ़ी पूर्वी में हुई. मकान मालिक अब्दुल कादिर के घर में किराए पर रह रहे आफताब, शाहरुख और जहांगीर के कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया.

शाहरुख की पत्नी के अनुसार, चोर सोने का मंगलसूत्र, झुमके, चार जोड़ी बालियां, चांदी की पाजेब, दो कंगन और तीन अंगूठियां ले गए. बाकी दो किराएदारों की अनुपस्थिति में उनके घरों में क्या चोरी हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और किराएदारों को सूचना दी.

कोहरे का कहर और चोरी की घटनाएं

सर्दी और कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. घने कोहरे का फायदा उठाकर चोर घरों, दुकानों, और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और सीसीटीवी कैमरे जैसे सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है.

Similar News