साहब! मेरी पत्नी रात में नागिन बनकर मुझे डराती है... सीतापुर में शख्स ने DM से लगाई गुहार, कहा- मुझे जान से मार डालेगी
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने डीएम से शिकायत की कि उसकी पत्नी रात में ‘नागिन’ बन जाती है और उसे डसने दौड़ती है. शिकायत सुनकर अधिकारी कुछ देर के लिए हैरान रह गए. मेराज नामक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी कई बार उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश कर चुकी है. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.;
Sitapur Nagin Wife Case, Uttar Pradesh Viral News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने प्रशासन से लेकर सोशल मीडिया तक सबको चौंका दिया है. यहां समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी ऐसी शिकायत लेकर जिलाधिकारी (DM) के पास पहुंचा जिसे सुनकर पूरा कार्यालय कुछ देर के लिए सन्न रह गया. सीतापुर के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव निवासी मेराज नाम के व्यक्ति ने डीएम से शिकायत की कि उनकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे डसने के लिए दौड़ती है.
मेराज का कहना था कि उनकी पत्नी नसीमुन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है और कई बार जान से मारने की कोशिश भी कर चुकी है. उन्होंने बताया कि जब वह सोते हैं तो पत्नी अचानक ‘नागिन’ का रूप धारण कर लेती है और हमला करने की कोशिश करती है, लेकिन हर बार वह जाग जाते हैं, जिससे उसकी कोशिश नाकाम रह जाती है.
“मेरी बीवी रात को नागिन बनकर मुझे काटने आती है”
मेराज ने जिलाधिकारी को दी गई अपनी लिखित शिकायत में कहा, “मेरी बीवी रात को नागिन बनकर मुझे काटने आती है. एक बार तो उसने सच में काट भी लिया था. मुझे डर है कि वह कभी भी सोते समय मेरी हत्या कर सकती है.”
जिलाधिकारी ने मामले की जांच के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम और स्थानीय पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पहले पीड़ित और उसकी पत्नी दोनों से बयान लेकर यह पता लगाया जाएगा कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है या मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत है.
पूरे जिले में चर्चा का विषय बना यह मामला
फिलहाल, यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे अंधविश्वास बता रहा है, तो कोई इसे ‘टीवी सीरियल नागिन’ से प्रेरित एक विचित्र मानसिक भ्रम करार दे रहा है.