बाथरूम के अंदर ले जाकर... लखनऊ के सेंट जोसेफ स्कूल में मैथ्स टीचर करता था 7वीं की छात्रा से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
छात्रा ने यह भी बताया कि उसने इस बात की शिकायत स्कूल के कुछ अन्य टीचर्स से की थी, लेकिन बजाय मदद करने के, उन टीचर्स ने उसे डराया-धमकाया और चुप रहने के लिए कहा.;
लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में एक बेहद गंभीर और दुखद घटना सामने आई है. इस स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 7 की 13 साल की एक छात्रा के साथ उसके मैथ्स के टीचर मोहित मिश्रा ने छेड़छाड़ की. इस मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को छात्रा के पिता छुट्टी के समय अपनी बेटी को लेने स्कूल पहुंचे. उन्होंने देखा कि सभी बच्चे स्कूल से बाहर आ गए, लेकिन उनकी बेटी बाहर नहीं आई. काफी देर इंतजार करने के बाद पिता ने अपनी बेटी को स्कूल के अंदर से रोते हुए बाहर आते देखा. जब पिता ने अपनी बेटी से रोने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि मैथ्स के टीचर मोहित मिश्रा पिछले 15 दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे.
अन्य टीचर्स ने चुप रहने की दी सलाह
छात्रा ने यह भी बताया कि उसने इस बात की शिकायत स्कूल के कुछ अन्य टीचर्स से की थी, लेकिन बजाय मदद करने के, उन टीचर्स ने उसे डराया-धमकाया और चुप रहने के लिए कहा. इतना ही नहीं, आरोपी टीचर मोहित मिश्रा छात्रा का पीछा करते हुए बाथरूम तक जाता था और वहां जाकर उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ करता था. यह सुनकर छात्रा के पिता स्तब्ध रह गए और उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पिता दर्ज की FIR
पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोहित मिश्रा के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और धमकाने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया. इसके साथ ही, उन अन्य टीचर्स की भी जांच की जा रही है, जिन्होंने छात्रा को धमकाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.