OYO में अब ऐसे कपल की NO ENTRY; UP के इस शहर में लागू हुआ नया नियम
अपडेट ओयो गाइडलाइन्स के मुताबिक, ऑनलाइन बुकिंग वाले कपल्स सहित सभी कपल को चेक-इन करते समय अपने रिश्ते का वैलिड प्रूफ देना जरुरी होगा.;
होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुरू होने वाले अपने पार्टनर होटलों के लिए एक नया चेक-इन नियम पेश किया है, जो इस साल से लागू होगा. पीटीआई ने बताया कि अपडेटेड गाइडलाइन्स के अनुसार, अनमैरिड कपल्स को अब चेक-इन करने की परमिशन नहीं दी जाएगी.
अपडेट ओयो गाइडलाइन्स के मुताबिक, ऑनलाइन बुकिंग वाले कपल्स सहित सभी कपल को चेक-इन करते समय अपने रिश्ते का वैलिड प्रूफ देना जरुरी होगा. ग्राउंड फीडबैक के आधार पर नई OYO पॉलिसी सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुरू की जाएगी. प्लेटफ़ॉर्म ने पहले ही शहर में अपने पार्टनर्स होटलों को नई पॉलिसी तुरंत लागू करने का निर्देश दे दिया है. मामले से फैमिलियर सोर्सेज के मुताबिक, ग्राउंड लेवल से मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी इस पॉलिसी को दूसरे शहरों तक भी बढ़ा सकती है. यह बताया गया है कि ओयो को पिछले दिनों खासतौर से मेरठ में सिविल सोसाइटी ग्रुप्स से अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिसमें इस मुद्दे के समाधान के लिए उपाय करने के लिए कहा गया है.
अनमैरिड कपल्स को परमिशन नहीं
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, अन्य शहरों के निवासियों ने भी अनमैरिड कपल्स को ओयो होटलों में चेक-इन करने से रोकने की नीति के लिए याचिका दायर की है. उन्होंने कहा, 'ओयो को अतीत में सिविल सोसाइटी ग्रुप्स से प्रतिक्रिया मिली है, खासकर मेरठ में इस मुद्दे को हल करने के लिए कार्रवाई का आग्रह किया गया है. इसके अलावा, कुछ अन्य शहरों के निवासियों ने अनमैरिड कपल्स को ओयो होटलों में चेक-इन करने की परमिशन नहीं देने के लिए याचिका दायर की है.
पुरानी धारणाओं को बदलने का उद्देश्य
कंपनी ने कहा, ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा के अनुसार, ओयो की इस पहल का उद्देश्य अपनी पुरानी धारणाओं को बदलना और खुद को फैमिली, स्टूडेंट्स, बिजनेस, रिलीजियस और सोलो ट्रेवलर्स के लिए एक सुरक्षित अनुभव प्रदान करने में सक्षम ब्रांड के रूप में पेश करना है. ओयो ने कई राष्ट्रव्यापी पहल शुरू की हैं, जैसे सेफ हॉस्पिटैलिटी प्रैक्टिसेज पर पुलिस और होटल भागीदारों के साथ जॉइंट सेमिनार की होस्ट करना, एनेथिकल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने में शामिल होटलों को ब्लैकलिस्ट करना और ओयो ब्रांडिंग का इस्तेमाल करने वाले अनॉथराइज़्ड होटलों के खिलाफ कार्रवाई करना.