'बिटिया खुश रहे इसलिए दी थी स्कॉर्पियो, लेकिन वो और लड़कियों के साथ करता था मजे'; दहेज के लिए विपिन बना दैत्य! कहानी निक्की की
मृतक निक्की की मां ने कहा कि खून के बदले खून चाहिए अगर सरकार कुछ कर रही है तो ठीक है नहीं तो हम लोग सब साथ है. उन्होंने आगे कहा कि बिटिया को मरे हुए 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है क्या कार्रवाई हुई है अब तक कुछ पता नहीं चल रहा तो आगे कहती है मैंने स्कॉर्पियो दी थी बिटिया हमारी खुश रहे लेकिन वह मारता था और हमारे पूरे परिवार को गाली देता था करता क्या था वो इधर- उधर घूमता था और लड़कियों के साथ मजे करता था.;
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. यहां एक महिला, निक्की भाटी, अपने पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के बाद जला दी गई. घटना का भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें निक्की को आग में झुलसते हुए और सीढ़ियों से चलते हुए देखा गया. मृतक की बड़ी बहन, कंचन, जो उसी परिवार में शादीशुदा हैं, उसने बताया कि दोनों बहनों को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा और ससुराल वालों ने उनसे 36 लाख रुपये की मांग की थी.
दरअसल यह घटना 2016 में हुई शादी के छह साल बाद सामने आई. निक्की को गंभीर जलने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. इस घटना ने समाज में दहेज हत्या और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. तो वहीं निक्की के परिवार वाले लगातार ग्रेटर नोएडा के थाने विरोध प्रदर्शन और न्याय की मांग कर रहे हैं इसी के साथ खून के बदले खून के नारे भी लगा रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है
कंचन ने बताया की निक्की के साथ क्या- क्या हुआ
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया, 'हम दोनों को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. हमारे ससुराल वालों ने कहा कि शादी में हमें यह या वह चीज़ नहीं मिली. उन्होंने हमसे 36 लाख रुपये की मांग की. मुझे भी गुरुवार रात 1.30 बजे से 4 बजे तक पीटा गया. उन्होंने कहा कि 'एक के लिए दहेज मिल गया, दूसरे का क्या? तुम मर जाओ. हम फिर शादी कर लेंगे.' मुझे कई बार मारा गया और मैं पूरे दिन बेहोश जैसी हालत में रही.'
कंचन ने आगे कहा, 'उसी शाम उन्होंने मेरी बहन को बच्चों के सामने बेरहमी से पीटा. फिर उन पर कोई तरल डाला और आग लगा दी. मैंने बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. मुझे अस्पताल तक कौन ले गया, यह नहीं पता. मैं बेहोश हो गई थी. मैं न्याय चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे ससुराल वाले उसी दर्द का सामना करें जो मेरी बहन ने किया.
निक्की की मां की जुबानी
मृतक निक्की की मां ने कहा कि खून के बदले खून चाहिए अगर सरकार कुछ कर रही है तो ठीक है नहीं तो हम लोग सब साथ है. उन्होंने आगे कहा कि बिटिया को मरे हुए 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है क्या कार्रवाई हुई है अब तक कुछ पता नहीं चल रहा तो आगे कहती है मैंने स्कॉर्पियो दी थी बिटिया हमारी खुश रहे लेकिन वह मारता था और हमारे पूरे परिवार को गाली देता था करता क्या था वो इधर- उधर घूमता था और लड़कियों के साथ मजे करता था.
मम्मा को लाइटर से जिंदा जलाया- बेटा
निक्की के छोटे बेटे ने भी बताया, 'उन्होंने मम्मा पर कुछ डाला, थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी. वीडियो फुटेज में देखा गया कि निक्की के पति विपिन और एक अन्य महिला उन्हें बाल पकड़कर पीट रहे थे. विपिन बिना शर्ट के थे और उनके पेट और पीठ पर खून दिखाई दे रहा था. अन्य वीडियो में निक्की आग में झुलसते हुए सीढ़ियों से उतरती हुई और फिर जमीन पर बैठी दिखाई दे रही हैं, जहां उनकी गंभीर जलन की चोटें साफ हैं.
मामले पर अब तक क्या हुई कार्रवाई?
ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, सुदीप कुमार, ने बताया, 'हमें गुरुवार रात अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को जलने की चोटें लगी हैं. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में महिला की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम किया गया और बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया. पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब महिला के ससुर, सास और भाई की तलाश कर रही है, जो इस मामले में नामजद हैं.
दुनिया मुझे कालित कह रही तुमने मुझे क्यों छोड़ा?
कसना पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों ने न्याय की मांग में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने 'Justice for Nikki' के स्लोगन के साथ प्रदर्शन किया. विपिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर यह दावा किया कि निक्की ने आत्महत्या की. उन्होंने लिखा, 'क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ? तुमने मुझे क्यों छोड़ा? दुनिया मुझे कातिल कह रही है क्योंकि 'वो मुझसे अलग हो गई.'