औलाद की चाह में अस्‍मत लुटा बैठी महिला! झाड़ फूंक करने वाले ने इलाज के बहाने किया रेप

Mathura News: मथुरा में औलाद न होने की वजह से इलाज कराने मथुरा में एक मुस्लिम तांत्रिक के पास गई वहां उसे इलाज के नाम पर हवस का शिकार बनाया गया. तांत्रिक ने एक घंटे तक उसका रेप किया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Dec 2025 6:11 PM IST

Mathura News: किसी भी शादीशुदा कपल के लिए माता-पिता बनना बेहद खूबसूरत एहसास है. लेकिन कई बार ये खुशियां हर किसी के नसीब में नहीं होती. ऐसे में वह मंदिर से लेकर मस्जिद तक में अपनी मन्नत लेकर जाते हैं कि बस एक औलाद का सुख उन्हें मिल जाए. अब मां बनने की चाह ही एक महिला के लिए खौफनाक हादसा बन गई.

यूपी के मथुरा में एक महिला तांत्रिक के पास अपनी परेशानी लेकर पहुंची. वहां झाड़-फूंक के चक्कर में उसका बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी. घटना का खुलासा होते ही परिवार और स्थानीय लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आरोपी तांत्रिक मुश्ताक अली के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

तांत्रिक ने किया महिला का रेप

आरोपी मुश्ताक अली के पास महिला औलाद न होने का दर्द लेकर पहुंची थी. उसे लग रहा था कि शायद ऊपरी कोई नजर या चक्कर होगा. एक बार झाड़ा लगवा लिया तो शायद वो मां बन जाए. आरोपी ने कमरे में अगरबत्ती जलाकर धुआं कर दिया और 1 घंटे तक महिला का रेप करता रहा. बाबा ने यह भी कहा कि अगर किसी को सच बताया तो उसको जान से मार देगा.

क्या है मामला?

पीड़िता आगरा की रहने वाली है. वह नौहझील में आरोपी मुश्ताक से उपाय पूछने गई थी. उसने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा कि निकाह के 8 साल बाद भी मेरी कोई औलाद नहीं हुई. मुझे किसी ने बताया कि मथुरा के नौहझील में बटन वाली गली में मस्जिद के पास मुश्ताक अली इस समस्या का इलाज करता है.

महिला पहली बार अपनी ननद के साथ वहां गई. आरोपी ने कहा कि तुम्हें हर गुरुवार को मेरे पास इलाज के लिए आना होगा. दूसरी बार जब वह अपने पति के साथ वहां गई तो मुश्ताक ने उसे एक कमरे में ले गया. उसने कहा कि मैंने तुम्हें बोला था न अपनी ननद के अलावा किसी और को साथ लेकर नहीं आना.

इलाज के बहाने रेप

पीड़िता तीसरी बार 21 अगस्त 2025 को अपनी ननद के साथ मुश्ताक के पास गई. वहां वह उसे एक कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर दिया. उसने अगरबत्ती जलाकर धुआं कर दिया. फिर मुश्ताक ने उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने कहा कि मैंने शोर मचाने की कोशिश की लेकिन आवाज नहीं निकल पा रही थी. फिर एक घंटे तक रेप करता रहा और धमकी दी कि किसी ने कहा तो पति और ननद की हत्या करवा देगा. महिला ने 24 अगस्त को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है.

Similar News