शिप्रा शर्मा 2018 में डालती थी TikTok वीडियो, 2022 में कनाडा के लड़के से की शादी... इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी को लेकर बड़ा दावा, जानें हकीकत

Indresh Upadhyay Shiphra Sharma Wedding Viral Claim: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की जयपुर में हुई भव्य शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. शादी की तस्वीरें-वीडियो वायरल होते ही दुल्हन शिप्रा शर्मा के नाम और उनकी पुरानी शादी को लेकर कई फर्जी दावे फैलने लगे. फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स और मीडिया स्रोतों ने स्पष्ट किया है कि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं और कई वायरल क्लिप्स एडिटेड या भ्रामक हैं. यूजर्स ने भी फर्जी पोस्ट फैलाने वालों पर नाराजगी जताई है. परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.;

( Image Source:  x.com/Jaiswal_Priya_ )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 Dec 2025 1:22 PM IST

Indresh Upadhyay Shipra Sharma Wedding Viral Claim: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की हाल ही में हुई शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई है. 5 दिसंबर को जयपुर में इंद्रेश ने शिप्रा शर्मा से भव्य समारोह में विवाह किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं, लेकिन इसी बीच कई फर्जी पोस्ट, एडिटेड क्लिप्स और अपुष्ट दावों ने मामले को विवादों में घेर दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दुल्हन शिप्रा शर्मा का असली नाम शिप्रा बावा है. उनकी पहले दो शादी हो चुकी थीं. वायरल क्लिप में दिखाई गई महिला उन्हीं की पुरानी शादी की है. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी स्पष्ट किया है कि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। कई क्लिप्स एडिटेड और भ्रामक पाए गए हैं.

कैसे वायरल हुआ वीडियो?

वायरल वीडियो में दूल्हा इंद्रेश उपाध्याय दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते नजर आते हैं. एक और क्लिप में दुल्हन रस्में निभाती दिखती है.इसी वीडियो का उपयोग करते हुए कई यूजर्स ने बिना पुष्टि के दावा कर दिया कि दुल्हन शिप्रा शर्मा नहीं, बल्कि शिप्रा बावा है और उनकी पहले शादी हो चुकी है. फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दावे न तो प्रमाणित हैं और न ही विश्वसनीय...

सोशल मीडिया पर यूजर्स क्या कह रहे हैं?

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने दो धड़ों में बहस खड़ी कर दी

फर्जी दावा करने वाले यूजर्स के पोस्ट:

एक यूजर ने लिखा, “Reddit के अनुसार इंद्रेश जी की पत्नी का असली नाम शिप्रा बावा है और उनकी पहले शादी हो चुकी है.” दूसरे यूजर ने कहा, “कहते हैं कि उनकी दो लव मैरिज पहले हो चुकी हैं और असली नाम भी शर्मा नहीं है.” तीसरे ने कहा, “लोग बाबा को बदनाम करने में लगे हैं.”

एक यूजर ने एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था- 2018 में तो टिकटॉक वीडियोज डालती थी शॉर्ट ड्रेस में... तब इसके और ब्वायफ्रेंड थे. सितंबर 2022 में इसने शादी की. वो लड़का कनाडा का था. वह लड़के के साथ मालदीव हनीमून के लिए गई. फिर तीन महीने हो गए... लड़के के पीछे पड़ी थी कनाडा ले जाने के लिए... वो बेचारा थोड़ा लेट हो गया ले जाने में तो डायवोर्स फाइल कर दिया. यह परिवार के बाहर जाकर अंडा भी खाती है.

एक यूजर ने Grok AI से जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि शिप्रा शर्मा हरियाणा से हैं. उनके पिता पूर्व DSP हैं. पहले शादी की अफवाह सोशल मीडिया आधारित है. इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

फर्जी पोस्ट के खिलाफ यूजर्स की प्रतिक्रिया:

कई यूजर्स ने कड़ा विरोध जताते हुए लिखा, “कृपया ऐसे फर्जी दावे न फैलाएं. किसी की प्रतिष्ठा से जुड़े वीडियो बिना सत्यापित किए साझा न करें. सब झूठ है, दुल्हन को बदनाम करने की कोशिश है.”

शादी का वास्तविक आयोजन: सब कुछ हुआ पारिवारिक और भव्य

फर्जी पोस्ट के बीच यह महत्वपूर्ण है कि शादी जयपुर में धूमधाम से हुई. VIP मेहमानों के लिए चांदी की थाल परोसने जैसे हाई-प्रोफाइल आयोजन हुए. दोनों परिवारों और करीबियों ने शामिल होकर कार्यक्रम को खास बनाया. सोशल मीडिया में फैल रहे विवादों का शादी के वास्तविक आयोजन से कोई संबंध नहीं.

ताजा अपडेट क्या है?

इंद्रेश उपाध्याय या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. दुल्हन के नाम, पिछली शादी या किसी भी अफवाह की अब तक कोई पुष्टि नहीं. फैक्ट-चेकर्स ने स्पष्ट कहा है कि वायरल क्लिप फर्जी, एडिटेड और भ्रामक हैं. पुलिस या प्रशासन की ओर से भी कोई शिकायत या जांच की सूचना नहीं है. शादी से जुड़े वास्तविक वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, लेकिन उनमें दिखाई दे रहे दावों की सच्चाई अलग है.

Full View

Similar News