मैं सीना चौड़ा करके बोलूंगी I Love Mohammad... क्या सच में 350 मुसलमानों के खिलाफ दर्ज हो गया FIR? सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

कानपुर से शुरू हुआ I Love Mohammad विवाद अब देशभर में फैल चुका है. कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड तेजी से वायरल है। इस बीच एक हिंदू लड़की का वीडियो सामने आया जिसमें वह कहती है कि “मैं सीना चौड़ा करके बोलूंगी I Love Mohammad, FIR करनी है तो कर लो, दावा किया जा रहा है कि अब तक 350 मुसलमानों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Sept 2025 8:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ 'I Love Mohammad' का मामला अब पूरे देश में तूल पकड़ चुका है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड लगातार वायरल हो रहा है और देखते ही देखते कई राज्यों में इसे लेकर जबरदस्त बवाल मच गया है. यूपी के कैसरगंज, बहराइच, उन्नाव और बरेली समेत कई जिलों में इस नारे के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन जारी हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बेखौफ होकर कहती है. 'मैं सीना चौड़ा करके कहूंगी I Love Mohammad, जिसको FIR करनी है कर लो. इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. वहीं सोशल मीडिया के मुताबिक खबर है कि पुलिस ने अब तक करीब 350 मुसलमानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सोशल मीडिया पर आग बनी 'I Love Mohammad” बहस

कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद अब सिर्फ स्थानीय नहीं रहा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का मुद्दा बन चुका है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #ILoveMohammad ट्रेंड कर रहा है. लाखों पोस्ट और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिससे माहौल और भी गरमा गया है.

मुस्लिम समुदाय का आक्रोश और प्रदर्शन

देशभर के कई मुसलमान इस ट्रेंड को समर्थन दे रहे हैं. यूपी के अलावा, दिल्ली, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी मुस्लिम युवाओं ने इसे लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि “I Love Mohammad कहना गुनाह नहीं, बल्कि हमारे ईमान का हिस्सा है.'

हिंदू लड़की का बयान हुआ वायरल

इस पूरे विवाद के बीच एक हिंदू लड़की का वीडियो सुर्खियों में आ गया है. वीडियो में लड़की कहती है कि 'I love Muhammad कहना गुनाह नहीं है. मैं सनातनी लड़की हूँ और यह कहने में कोई हर्ज़ नहीं. जो चाहे FIR कर सकता है.' उसका यह बयान न सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, बल्कि लोगों के बीच धार्मिक बहस को और भड़का गया है.

पुलिस की कार्रवाई और बढ़ता तनाव

सूत्रों के अनुसार, इस विवाद के चलते पुलिस ने अब तक करीब 350 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कई जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट शेयर करने से बचें.

Similar News