Nikki Murder Case में आया नया ट्विस्ट, पड़ोसियों के दावे ने बदल दी पूरी कहानी; क्या सच सामने आ पाएगा?

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड ने यूपी में सनसनी मचा दी है. आरोप है कि निक्की के पति विपिन ने दहेज विवाद के चलते उसे बेटे के सामने जलाकर मार दिया. हालांकि, विपिन के पड़ोसियों और गांव वालों ने दहेज के आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि विपिन और उसका परिवार काफी समृद्ध है और विवाद सोशल मीडिया व पार्लर के कारण हुआ था. मामले में पुलिस ने विपिन, उसका भाई और सास-ससुर को गिरफ्तार किया है, जबकि पड़ोसियों द्वारा शेयर किया गया वीडियो विपिन के बचाव में पेश किया जा रहा है.;

( Image Source:  statemirrornews )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Aug 2025 12:31 AM IST

Greater Noida Nikki Bhati Dowry Murder Case : ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड ने यूपी को हिला कर रख दिया है. आरोप है कि निक्की के पति विपिन ने ही उसे जला कर मार डाला, और यह घटना उसके मासूम बेटे के सामने हुई. परिवार का कहना है कि शादी के बाद से ही विपिन और उसका परिवार दहेज के लिए निक्की और उसकी बहन को प्रताड़ित करता था. शादी के समय दोनों बहनों को फॉर्च्यूनर कार, बुलेट और 35 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन अब विपिन कथित तौर पर 60 लाख रुपये और मर्सिडीज की मांग कर रहा था.

इस बीच, विपिन और उसके परिवार के पड़ोसी सामने आए और उन्होंने दावे के अनुसार विपिन के समर्थन में वीडियो साझा किया. उनका कहना है कि दहेज का आरोप गलत है और निक्की व उसके परिवार ने झूठे आरोप लगाए.

'जिस समय आग लगी थी, विपिन घर पर नहीं था'

पड़ोसियों का कहना है कि जिस समय आग लगी थी, विपिन घर पर नहीं था. केवल निक्की व उसकी बहन कंचन घर में मौजूद थीं. वीडियो में घर में आग और चीख-पुकार दिख रही है और विपिन के परिवार के सदस्य अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं.

'विपिन के परिवार को दहेज की कोई जरूरत नहीं थी'

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विपिन का परिवार समृद्ध है और उन्हें दहेज की कोई जरूरत नहीं थी. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि निक्की और विपिन के बीच अक्सर सोशल मीडिया और पार्लर को लेकर विवाद होता था. मारपीट का वीडियो भी पुराना बताया गया है और इसे वर्तमान घटना के तौर पर पेश किया गया.

पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने फिलहाल आरोपी पति विपिन, उसके बड़े भाई और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. निक्की की बहन ने इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. परिवार का दावा है कि विपिन ने मर्सिडीज की मांग की थी, जबकि पड़ोसियों ने इसे पूरी तरह झूठा बताया. शादी के समय परिवार ने स्कॉर्पियो, बुलेट और 35 लाख रुपये दिए थे.

मामले की निष्पक्ष जांच की मांग गांव वालों ने की है. विवाद की गहराई अभी भी मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Similar News