रैपिड ट्रेन में अश्लील कांड करने वाले छात्र-छात्रा ने कर ली सगाई, जानें कब है शादी- पिता ने कही ये बात
गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए छात्र-छात्रा ने अब सगाई कर ली है. दोनों परिवारों की सहमति से यह फैसला लिया गया, ताकि बढ़ती बदनामी और तनाव से बचा जा सके. छात्र के पिता ने कहा कि गलती से पूरे समाज की बदनामी हुई और अब शादी ही सही रास्ता है. दोनों बालिग हैं और एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं. जानकारी के मुताबिक, सगाई सादगी से की गई है और एक सप्ताह के भीतर दोनों की शादी चुपचाप कर दी जाएगी.;
गाजियाबाद में हाल ही में एक नमो भारत रैपिड ट्रेन का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वीडियो में एक लड़का और लड़की ट्रेन में अश्लील हरकत करते नजर आए थे, जिसके बाद परिवार और समाज में भारी शर्मिंदगी का माहौल बन गया.
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों छात्र-छात्रा के परिवारों ने कई दिनों तक इसे लेकर विचार-विमर्श किया. अब जानकारी मिली है कि दोनों की सगाई कर दी गई है, और अगले एक सप्ताह में चुपचाप शादी भी कर दी जाएगी. यह कदम बदनामी को कम करने और दोनों को सुरक्षित तरीके से जोड़ने के लिए उठाया गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
ट्रेन में हुई थी शर्मनाक हरकत
24 नवंबर 2025 को मेरठ से मोदीनगर के बीच चल रही नमो भारत रैपिड ट्रेन में छात्रों की अश्लील हरकतें सामने आईं. ट्रेन का प्रीमियम कोच-23 खाली था, लेकिन वहां बैठे यात्रियों ने भी इस घटना पर ध्यान नहीं दिया. वीडियो में लड़के और लड़की के अलावा तीन सीटों की दूरी पर एक महिला भी नजर आती है, जिसने अपनी तरफ मुंह फेर रखा था.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए वीडियो को बाद में ट्रेन के लोको पायलट रिषभ ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. रेल मंत्रालय की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी, तब लोको पायलट ने यह वीडियो बनाया.
परिवारों ने की पहल, बदनामी को किया कम
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों परिवारों में चिंता और शर्मिंदगी का माहौल था. छात्रा को मानसिक तनाव और डिप्रेशन की वजह से रिश्तेदार के घर भेजा गया. परिवारों ने बैठकर निर्णय लिया कि जो हुआ, उसे भूलकर दोनों की शादी कर दी जाए, ताकि बदनामी कम हो और दोनों साथ रह सकें. छात्र के पिता ने कहा कि 'मेरा बेटा, तो दूसरे परिवार की बेटी है. उम्र कम हो सकती है, लेकिन समाज और परिवार के लिए यह घटना हैरान करने वाली थी. अब दोनों की शादी कराना ही सही फैसला है."
सगाई कर शादी की तैयारी
दोनों छात्र और छात्रा एक ही बिरादरी से हैं और बालिग हैं. छात्रा BCA कर रही हैं, जबकि छात्र बीटेक में पढ़ाई कर रहा है. परिवारों ने सगाई में केवल करीबी रिश्तेदारों को बुलाया और कोई फोटो या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं दी. अगले सप्ताह दोनों की शादी चुपचाप संपन्न कर दी जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले ट्रेन ऑपरेटर रिषभ को 3 दिसंबर 2025 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. रेलवे ने कहा कि वीडियो शेयर करना नियमों का उल्लंघन था. पुलिस और रेल प्रशासन ने दोनों छात्र-छात्रा के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी हो सके.
क्या यह सिर्फ एक वीडियो था?
वीडियो में देखा गया कि छात्र और छात्रा विंडो सीट और पास की सीट पर बैठे थे. लड़की की यूनिफॉर्म पर कॉलेज का लोगो और आईकार्ड भी था. दोनों ने अपने परिवार से छिपकर समय बिताया. अब सगाई और आगामी शादी के साथ परिवार और समाज दोनों के लिए स्थिति नियंत्रित हो गई है.