'भारत में रहना है तो वंदे मातरम् कहो, वरना...', दक्ष चौधरी का भड़काऊ VIDEO वायरल; सोशल पर आगबबूला हुआ यूजर्स
Republic Day 2026 के दिन गौरक्षक दल से जुड़े नेता दक्ष चौधरी का साउंड सिस्टम के जरिए विवादित बयान देने का वीडियो सामने आया है.;
Gau Rakshak Dal Daksh Chaudhary
(Image Source: X/ @Bihari_Ladka57, @MuslimVoiceCell )गाजियाबाद से सामने आए एक वायरल वीडियो ने एक बार फिर सियासी और सामाजिक हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है. हाईवे पर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हुए एक हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी द्वारा खुलेआम गाली-गलौज और धमकी दिए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. वीडियो के सामने आते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं उग्र हो गई हैं और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.
यह वीडियो गणतंत्र दिवस 2026 के दिन का बताया जा रहा है. इसमें गौरक्षक दल से जुड़े नेता दक्ष चौधरी साउंड सिस्टम के जरिए विवादित बयान देते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके शब्दों और अंदाज ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर नफरत भरे भाषण को लेकर भी गंभीर चिंताएं पैदा की हैं.
हाईवे पर साउंड सिस्टम के साथ विवादित बयान
वायरल वीडियो में दक्ष चौधरी सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ हाईवे पर चलते नजर आते हैं. साउंड सिस्टम पर बोलते हुए वह कहते हैं "जो वंदे मातरम नहीं बोलेंगे उनसे कहता हूं. मादर**! अपना बोरिया बिस्तर उठाओ और जहां जाना हो जाओ. भारत के अंदर रहना होगा तो वन्दे मातरम कहना होगा" उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है.
X/ @EiaoFaheem
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग कर दक्ष चौधरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की भाषा और धमकी कानून का खुला उल्लंघन है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'तिरंगा को साथ में लेकर इतनी अभद्र गालियां दे रहा है ये व्यक्ति अपमान कर रहा है हमारे तिरंगे का इस पे कारवाही होना जरूरी है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'सिर्फ एक वर्ग को खुली छूट है यहां.' वीडियो को आप @Bihari_Ladka57, @RamnathGos49710, @JtrahulSaini जैसे अकाउंट पर देख सकते हैं.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं दक्ष चौधरी
यह पहली बार नहीं है जब दक्ष चौधरी का नाम विवादों से जुड़ा हो। इससे पहले भी उनके बयानों और गतिविधियों को लेकर वह कई बार सुर्खियों में रहे हैं. मथुरा में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज हो चुका है, जिसमें शराब के ठेकों को बंद कराने को लेकर हंगामा करने और एक दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने के आरोप लगे थे.
उक्त मामले में पुलिस ने दक्ष चौधरी को गिरफ्तार भी किया था. उन्हें कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था. अब एक बार फिर उनका नया वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासन इस मामले में कोई सख्त कदम उठाएगा?