पति ने अश्लील Reel बनाने से रोका तो पत्नी बोली- जान से नहीं मारा तो एक बाप की औलाद नहीं- चाकू से मारने का Video Viral

एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील रील बनाने और कई पुरुषों से संबंध रखने को लेकर घर में बवाल मच गया. जब पति ने पत्नी को इन गतिविधियों से रोकने की कोशिश की, तो बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.;

( Image Source:  X- @statemirrornews )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 Aug 2025 7:54 PM IST

पारिवारिक विवाद अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी ये मामले बहुत गंभीर रूप भी ले लेते हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसे ही विवाद ने तूल पकड़ा है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उस पर चाकू से हमला किया क्योंकि वह उसकी इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बनाने की आदत को रोकना चाहता था. मामला अब पुलिस की जांच में है और पूरी कहानी कुछ ऐसी है. अनिस ने पुलिस को एक वीडियो भी दिया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उसकी पत्नी चाकू लेकर उस पर हमला कर रही है.

कई पुरुषों से महिला के संबंध 

अनिस का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं, बल्कि काफी समय से चल रही है. उनका आरोप है कि पत्नी के कई पुरुषों से संबंध हैं और वह घर के कामों में बिल्कुल ध्यान नहीं देती. ज्यादातर वक्त वह फोन या सोशल मीडिया पर ही बिजी रहती है. जब अनिस ने इन सब बातों का विरोध किया, तो इश्रत ने हमेशा अपना रवैया बिगाड़ दिया. कभी धमकी देकर जान देने की बात कही तो कभी पूरी फैमिली को झूठे मामलों में फंसाने की चेतावनी दी.

पति को पहले भेज चुकी है जेल

अनिस ने यह भी बताया कि रिश्तों की तकरार बढ़ती गई और एक दिन इश्रत ने खुद पुलिस बुला ली. इस वजह से उन पर चालान हुआ, जमानत लेनी पड़ी और जेल भी जाना पड़ा. उनकी जिंदगी उलझ गई, अब उन्हें अपने ही घर से बाहर निकाल दिया गया है. अनिस ने आरोप लगाया कि इश्रत और उसके परिवार वाले लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं और पूरे परिवार को फर्जी केसों में फंसाने की साजिश करते हैं.

पुलिस की जांच

लोनोई थाने के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को अनिस की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस को उस घटना का वीडियो भी मिला है, जिसमें पत्नी चाकू से हमला करती और धमकी देती नजर आ रही है. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेगी.  

Similar News