1000 रुपये में 10 मिनट तक प्राइवेट पार्ट्स दिखाउंगी... शादीशुदा महिला ने 27 साल के लड़के के साथ कर दिया गजब का कांड!
उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आए इस चौंकाने वाले मामले में आंध्र प्रदेश के 27 वर्षीय युवक ने एक शादीशुदा महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का कहना है कि एक्स पर संपर्क में आई महिला ने न्यूड वीडियो दिखाने का लालच देकर पहले ब्लैकमेल किया, फिर दबाव बनाकर मंदिर में शादी कराई. शादी के दो महीने बाद महिला चार लाख रुपये नकद और जेवर लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने देवरिया पुलिस से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.;
सोशल मीडिया पर आया एक मैसेज कैसे किसी की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन सकता है, इसका चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आया है. आंध्र प्रदेश के एक युवक ने आरोप लगाया है कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर संपर्क में आई एक युवती ने पहले उसे न्यूड वीडियो के नाम पर फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूले और आखिरकार शादी के बाद नकदी व जेवर लेकर फरार हो गई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पीड़ित युवक का दावा है कि डर, दबाव और बदनामी की धमकी के बीच उसे मंदिर में शादी करने तक के लिए मजबूर किया गया. अब जब वह ठगी और धोखे का शिकार हो चुका है, तो न्याय की उम्मीद लेकर देवरिया पुलिस के दरवाजे पर पहुंचा है.
X पर आया मैसेज बना मुसीबत की शुरुआत
आंध्र प्रदेश निवासी युवक के मुताबिक, देवरिया की रहने वाली एक युवती ने उसे एक्स पर मैसेज भेजा. बातचीत के दौरान युवती ने चेहरा ढककर 10 मिनट तक न्यूड वीडियो दिखाने की पेशकश की. युवक इस झांसे में आ गया और वीडियो कॉल के दौरान युवती ने कथित तौर पर स्क्रीनशॉट ले लिए. यहीं से ब्लैकमेलिंग की शुरुआत हुई. युवक का आरोप है कि स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देकर उससे लगातार पैसे ऐंठे गए और देखते ही देखते रकम लाखों तक पहुंच गई.
ब्लैकमेलिंग से जबरन शादी तक का दबाव
पीड़ित का कहना है कि पैसे की मांग के बाद युवती ने शादी की शर्त रख दी. साल 2021 में दोनों की गोरखपुर और लखनऊ में मुलाकात हुई. इसके बाद 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और आत्महत्या की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर किया. मार्च 2025 में दोनों ने मंदिर में शादी की और बाद में कोर्ट में उसका रजिस्ट्रेशन भी कराया गया. युवक का कहना है कि वह ब्लैकमेलिंग और सामाजिक बदनामी के डर से पीछे नहीं हट सका.
शादी के दो महीने बाद नकदी-जेवर लेकर फरार
आरोप है कि शादी के महज दो महीने बाद युवती चार लाख रुपये नकद और कीमती जेवर लेकर फरार हो गई. युवक ने यह भी दावा किया कि शादी के बाद भी युवती किसी अन्य युवक से फोन पर लगातार बात करती थी और उसने उस युवक को 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. बाद में जब सच्चाई सामने आई तो युवक हैरान रह गया. उसके अनुसार, जिस युवक से युवती बात कर रही थी, वह उसका दूसरा पति निकला. यानी पीड़ित युवक के मुताबिक, उसके साथ युवती ने तीसरी शादी की थी.
देवरिया पहुंचा पीड़ित, पुलिस से लगाई गुहार
खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा आंध्र प्रदेश का यह युवक देवरिया पहुंचा और एडिशनल एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद महिला थाना पुलिस को भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है. युवक का आरोप है कि यह युवती सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाने, शादी करने और फिर ब्लैकमेलिंग के जरिए पैसे ऐंठने का धंधा करती है. उसने देवरिया पुलिस से युवती को जल्द ढूंढकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सोशल मीडिया जालसाजी पर फिर उठे सवाल
यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए होने वाली ठगी, ब्लैकमेलिंग और साइबर अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े करता है. पुलिस अब शिकायत के आधार पर जांच की बात कह रही है, वहीं पीड़ित युवक को न्याय मिलने का इंतजार है.